छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ पर हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन, प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर विधायक ने किया सम्मान

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 29 अगस्त 2019

जगदलपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मास्टर एथेलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा विगत् दो दिवस से दौड़ का आयोजन सिरहासार चौक में किया गया। विधायक रेखचंद जैन ने इस दौरान एथेलेटिक्स प्रतिभागियों को दौड़ने के लिए पीला झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

सुबह 7 बजे से प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को विधायक रेखचंद जैन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। विधायक रेखचंद जैन के साथ पदमश्री धर्मपाल सैनी, नवी मोहम्मद, नरसिंह रथ, किशोरी ठाकुर, प्रम़ोद चौधरी, गुलरेज शाह, रुपक मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!