सीजीटाइम्स। 29 अगस्त 2019
जगदलपुर। आज नेशनल स्पोर्ट्स डे है। हाॅकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जयंती के उपलक्ष्य में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस खेल दिवस का मकसद ही देश के नागरिकों और विशेष रूप से छात्रों व खिलाड़ियों को दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधि/खेल को विकसित करना है। इसी तारतम्य में बस्तर हाॅकी संघ के द्वारा मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शहीद विजय कश्यप हाॅकी मैदान चोन्दी मेटावाड़ा में जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका फाईनल मुकाबला वीर गुण्डाधुर हाॅकी क्लब पोटानार व विजय एकेडमी चोन्दी मेटावाड़ा की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें पोटानार की टीम 4-3 से विजयी रही। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर बस्तर हाॅकी संघ के अध्यक्ष एवं भाजयुमो स्टेट वर्किंग कमेटी के मेम्बर मनीष पारख ने उपस्थित खिलाड़ियों व इस मैच का लुफ्त उठाने आये हुए दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, प्रत्येक युवा खेल के माध्यम से स्वस्थ और फिट रह कर देश की तरक्की में अपना योगदान दें सकता है। देश के नागरिकों में खेल एवं व्यायाम की भावना को उजागर करना है ताकि देश का हर नागरिक अपने-अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देश का नाम चमका सकें। इसके साथ ही वह देश का नाम तो उंचा करेगा ही साथ ही राष्ट्र का गौरव भी बढ़ाऐगा। इसके साथ श्री पारख ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने अदम्य साहस और स्फूर्ति के बल पर हाॅकी के क्षेत्र मंे पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया और भारत को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया। कार्यक्रम के दौरान पार्षद नरसिंह राव जी ने भी खिलाड़ियो का उत्साहवर्धक करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के कल्याण के लिए अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक कौशल सुधारने के लिए खेल खेलना अतिमहत्वपूर्ण है। खेल के माध्यम से अच्छी आदतें और अनुशासन विकसित होता है जो कि किसी भी खिलाड़ी के जीवन का अहम हिस्सा है। ग्राम चोन्दी मेटावाड़ा में हुए कार्यक्रम में विजयी टीम के सभी खिलाड़ियो हाॅकी कीट, गणवेश व अन्य सामग्री का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पार्षद श्री नरसिंह राव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पोटानार के प्राचार्य श्री सी.आर. नाग, बस्तर हाॅकी संघ के सचिव गजेन्द्र शर्मा, सहसचिव निरज कुंजाम, व्याख्यता श्री साहू जी, सुनील सिंह, सुनील पिल्ले, आशीष पाण्डे, गुलाब सिंह ठाकुर और बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत चोन्दी मेटवाड़ा व पोटानार के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
[url=https://streamhub.world/de/]Steigere Twitch und Kick Zuschauer[/url]
[url=https://streamhub.world/ja/]streamhub[/url]
[url=https://streamhub.shop/streamer-blog/digital_trends/97-nakrutka-zriteley-twitch-2025/]Накрутка зрителей Twitch 2025[/url]
[url=https://streamhub.shop/streamer-blog/twitch-viewers-boost-2025/17-kak-nakrutit-zriteley-twitch-2025/]Как накрутить зрителей в Twitch в 2025 году[/url]