प्रदेश का हर कोना अपराधों की व्यथा-गाथा से विचलित – भाजपा

सीजीटाइम्स। 30 अगस्त 2019

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरानी ने प्रदेश में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है। श्री सुन्दरानी ने कहा कि प्रदेश की बेलगाम होती जा रही नौकरशाही को नियंत्रण में रखने की राजनीतिक इच्छाशक्ति से यह सरकार शून्य हो चली है।
भाजपा प्रवक्ता श्री सुन्दरानी ने कहा कि राजधानी के टिकरापारा थाने में एक दुष्कर्म-छेड़खानी से पीड़ित गरीब नाबालिग छात्रा से एक महिला आरक्षक द्वारा दो सौ रुपए की रिश्वत मांगने की घटना प्रदेश सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है। श्री सुन्दरानी ने कहा कि पुलिस-सिस्टम का इस्तेमाल बदलापुर की राजनीति के अघोषित एजेंडे के लिए किए जाने का ही यह दुष्परिणाम है कि सरेआम पुलिस के लोग रिश्वत मांग रहे हैं। यह स्थिति शर्मनाक तो है ही, यह प्रदेश सरकार के बड़बोलेपन पर करारा तमाचा भी है। आज प्रदेश का हर कोना अपराधों की नित-नई व्यथा-गाथा से विचलित नजर आ रहा है और प्रदेश का नागरिक अपराधियों के बढ़ते हौसलों के चलते खुद को असुरक्षित ओर भयभीत पा रहा है। ऐसी स्थिति में ‘परित्राणाय साधुनाम’ के घोष वाक्य के नीचे काम कर रहा पुलिस-तंत्र भी जब पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाय शर्मनाक रिश्वतखोरी में लिप्त हो, शक की बिना पर संदेही आरोपियों को प्रताड़ित कर मौत के लिए दुष्प्रेरित करने वाला नजर आए तो किस आधार पर प्रदेश सरकार खुद को लोक-कल्याणकारी बताकर सुरक्षा प्रदान करने का दंभ भर रही है?

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

9 thoughts on “प्रदेश का हर कोना अपराधों की व्यथा-गाथा से विचलित – भाजपा

  1. 339824 420655Beneficial info and outstanding design you got here! I want to thank you for sharing your concepts and putting the time into the stuff you publish! Excellent function! 692668

  2. 850368 771662Thrilled you desire sensible business online guidelines maintain wearing starting tools suitable for the certain web-based business. cash 846346

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!