वनमंत्री ने कैम्पा निधि के अंतर्गत 5,791 करोड़ की राशि का मुख्यमंत्री को सौंपा चेक

सीजीटाइम्स। 31 अगस्त 2019

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने मुलाकात कर प्रतीकात्मक वनरोपण निधि के अंतर्गत भारत सरकार से छत्तीसगढ़ को हस्तांतरित 5 हजार 791 करोड़ 71 लाख रूपए की राशि का चेक सौंपा। इस दौरान वन मंत्री ने बताया कि इनमें क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण के लिए एक हजार 86 करोड़ 91 लाख रूपए, केचमेंट एरिया ट्रीटमेंट प्लान के लिए 24 करोड़ 49 लाख और एकीकृत वन्यप्राणी प्रबंधन योजना के लिए 302 करोड़ 76 लाख रूपए की राशि शामिल है। इसके अलावा शुद्ध प्रत्याशा मूल्य के मद के अंतर्गत 3 हजार 749 करोड़ 63 लाख रूपए तथा ब्याज मद में 482 करोड़ 91 लाख रूपए की राशि शामिल है। इस राशि से कैम्पा के नियमों के अनुसार क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण, वनो के विकास, वनों की उत्पादकता में वृद्धि और वन संरक्षण संबंधी कार्य किए जाएंगे। साथ ही राशि का उपयोग वन्यप्राणी प्रबंधन एवं संरक्षण, भू-जल संरक्षण, जैव विविधता तथा जैव संसाधनों के प्रबंधन और अधोसंरचना विकास आदि कार्यो में किया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वन श्री आर.पी. मण्डल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, और मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैम्पा श्री व्ही. श्रीनिवास राव उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

5 thoughts on “वनमंत्री ने कैम्पा निधि के अंतर्गत 5,791 करोड़ की राशि का मुख्यमंत्री को सौंपा चेक

  1. 776161 386084For anybody who is interested in enviromentally friendly things, may possibly possibly surprise for you the crooks to keep in mind that and earn under a holder just because kind dissolved acquire various liters to essential oil to make. day-to-day deal livingsocial discount baltimore washington 517609

  2. 432935 534354Hey. Neat post. There is a difficulty with your website in firefox, and you might want to check this The browser could be the market chief and a large component of other folks will omit your superb writing because of this problem. 547307

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!