बीती रात प्राकृतिक आपदा से हुई चार मौतें, तीन परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता


Ro. No.: 13171/10
सीजीटाइम्स। 06 सितम्बर 2019
जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिती रात प्राकृतिक आपदा आने के बाद जब तीन परिवारों के चार लोगों की मौत होने की खबर जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन व महापौर जतीन जयसवाल द्वारा उपलब्ध करवाया गया। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर कलेक्टर को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने निर्देशित किया। इसके बाद प्रशासन की त्वरित पहल पर तीन पीड़ित परिवार के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की कुल 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता आड़ावाल नयापारा निवासी केदार ठाकुर की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी लखमती , भैरमदेव वार्ड निवासी चंद्रिका बघेल व विष्णु बघेल के परिजन पार्वती बघेल तथा अनुकूल देव वार्ड निवासी सोनमती पाठक के पुत्र सुखराम पाठक को विधायक रेखचंद जैन महापौर जतीन जयसवाल एसडीएम मरकाम जनपद पंचायत सदस्य वेंकटराव, पार्षद सुशीला बघेल, एल्डरमेन पंचराज सिंह आडावाल सरपंच कांग्रेसी हेमु उपाध्याय योगेश पानीग्राही विजय सिंह कुलदीप भदौरिया राजेश्वरी जंगम लुदरो बिसाई व प्रतिमा जंगम ने 4-4 लाख रुपये की 16 लाख रुपये की राहत की राशि का चेक वितरित किया। विधायक रेखचंद जैन व महापौर जतीन जयसवाल ने कहा कि परिवार से किसी के माता-पिता का साया हटना दुःखद है और इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ पूरी शासन, प्रशासन खड़ी है, भाई और मां की मौत से जो इस परिवार को आघात लगा है उसकी भरपाई कर पाना असंभव है।