छत्तीसगढ़

मुर्गी फार्म को हटाने ग्रामीण हुए लामबंद

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 09 सितम्बर 2019

जगदलपुर। जनपद पंचायत जगदलपुर के ग्राम बिलौरी के आश्रित ग्राम भाटीगुड़ा में स्थित एक निजी मुर्गीपालन केंद्र के कारण क्षेत्र की जनता का जीना दुर्भर हो गया है। साथ ही मुर्गीपालन के कारण स्कुल व आंगनबाड़ी में तालाबंदी की स्थिति निर्मित हो गई है। उक्त समस्या को लेकर इसे हटाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने आज स्थानीय विधायक रेखचंद जैन से मुलाकात की व अपने ग्राम की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान भाटीगुड़ा के ग्रामीणों ने फार्म संचालक के ऊपर आरोप लगाया कि नियमित सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण बदबूदार हवा के कारण लोगों का जीना दुर्भर हो गया है और इस वजह से स्कूल और आंगनबाड़ी में तालाबंदी की स्थिति निर्मित हो गई है। इस समस्या की वजह से कई लोग बीमार भी पड़ते रहते हैं। विधायक रेखचंद जैन ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद आश्वासन देते हुए कहा कि यह समस्या विगत कई वर्षों की है और इसके समाधान के लिए विधि सम्मत प्रयास किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!