आम आदमी पार्टी की बैठक दंतेवाड़ा में हुई सम्पन्न, जीत को लेकर पार्टी ने बनाई रणनीति

दंतेवाड़ा। उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक रविवार को दंतेवाड़ा में हुई। आप के घोषित उम्मीदवार बल्लू राम भवानी के लिए रणनीतिगत बैठक हुई। इस बैठक में जीतने की संकल्प के साथ पूरी दमदारी से चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया। इस हेतु प्रभारियों, सहप्रभरियों की नियुक्ति की गई जो जमीनी स्तर पर पुरजोर तरीके से प्रचार-प्रसार को गति देंगे जिसमें प्रमुख रूप से गीदम तेजेन्द्र तोडेकर, बचेली रोहित सिंह आर्य, किरन्दुल समीर खान सह प्रभारी परमेश रजा, बारसूर देवलाल नरेटी सह प्रभारी संत सलाम, दंतेवाड़ा – उत्तम जायसवाल नियुक्त किया गया है।

बैठक में पार्टी उम्मीदवार बल्लू राम भवानी सहित प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, प्रदेश महिला अध्यक्ष दुर्गा झा, प्रदेश यूथ विंग अध्यक्ष तेजेन्द्र, तोडेकर प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित सिंह आर्य, प्रदेश सह संघठन मंत्री समीर खान, सुरेश शांडिल्य, परमेश राजा, कमलेश भास्कर, राजा राम कश्यप, बामन कर्ती आदि शामिल हुए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “आम आदमी पार्टी की बैठक दंतेवाड़ा में हुई सम्पन्न, जीत को लेकर पार्टी ने बनाई रणनीति

  1. 78337 639701In case you are interested in envision a alter in distinct llife, starting up typically the Los angeles Surgical procedures fat reduction method is really a large movement as a way to accomplishing which generally idea. lose belly fat 433865

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!