जगदलपुर। भारतीय वायु सेना द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को वायु सेना में भर्ती के लिए 13 से 16 अक्टूबर तक धमतरी में भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली धमतरी के बाबू पंढरी राव कृदत स्टेडियम धमतरी में आयोजित है। इसमें वायु सैनिक ग्रुप वाई (ए.आई) के पदों पर भर्ती की जाएगी। बस्तर जिले के युवाओं के लिए 13 अक्टूबर की तिथि निर्धारित है। इस तिथि को जिले के इच्छुक युवा निर्धारित स्थल पर पहुंच कर भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं।
भर्ती हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा 19 जुलाई 1999 से 1 जुलाई 2003 के बीच होनी चाहिए लम्बाई कम से कम 165 सेटीमीटर होना आवश्यक है। भर्ती के पहले चरण में 13 अक्टूबर को बालोद, बस्तर, बीजापुर, दन्तेवाड़ा, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, कोण्डागांव, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, एवं सुकमा जिले के आवेदक भाग ले सकते है। 16 अक्टूबर को रायपुर धमतरी, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, सरगुजा एवं सूरजपूर के युवा रैली में शामिल हो सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता के अन्तर्गत आवेदक को इंटरमीडिएट दसवीं, बारहवीं एवं समकक्ष परीक्षा किसी भी स्ट्रीम विषय से जो कि केन्द्रीय राज्यकीय शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो एवं न्यूनतम 52 प्रतिशत एवं अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण होना आवश्यक है। रैली में शामिल होने वाले आवेदकों को 13 एवं 16 अक्टूबर को सुबह 5. बजे से 10 बजे तक टोकन प्राप्त करना होगा। रैली में शामिल होने वाले आवेदकों को आवश्यक प्रमाण पत्रों में दस पासपोर्ट रंगीन फोटो, दो सफेद रंग 26 बाई 12 सेमी. के लिफाफे, दसवीं एवं बारहवीं की अंकसूची एंव एनसीसी प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। इन सभी दस्तावेजों की मूल प्रति एवं तीन स्वंय सत्यापित फोटो काॅपी भर्ती स्थल पर लाना अनिवार्य है। इन दस्तावजों के साथ ही रबर, पेंसिल, पेन भी लाना होगा। भर्ती प्रक्रिया पांच चरणों में होगी। पहले चरण में शारीरिक योग्यता, द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा, तीसरे चरण में एप्टीट्यूट टेस्ट 1, चैथे चरण में एप्टीट्यूट टेस्ट 2 होगा। इन सभी चरणों में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों का अंतिम चरण में चिकित्सा परीक्षण होगा।
909499 309181Can anyone assist me out? It is going to be a lot appreciated. 861240
281457 170772Discovering the best Immigration Solicitor […]below you will find the link to some internet sites that we feel you should visit[…] 84155
224600 379567Um, consider adding pictures or far more spacing to your weblog entries to break up their chunky appear. 555250
868181 697688Thank you for your data and respond to you. auto loans westvirginia 443099
328950 942555oh nicely, Alicia silverstone is matured nowadays but when she was still younger, she will be the sex symbol of hollywood` 23045