पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने नई अधिमान्यता समितियां गठित, राज्य और जिला स्तर के अलावा अब विकासखण्ड स्तर पर भी दी जाएगी अधिमान्यता

रायपुर। समाचार मीडिया प्रतिनिधियों को अधिमान्यता प्रदान करने के लिए राज्य शासन ने नये अधिमान्यता नियमों के तहत नई राज्य स्तरीय और संभाग स्तरीय समितियों का गठन कर दिया है। नई अधिमान्यता समितियों के गठन की अधिसूचना 3 सितम्बर 2019 के शासकीय गजट में प्रकाशित हो गई है। नई अधिमान्यता समितियों में प्रिंट मीडिया के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। राज्य अधिमान्यता समिति में 10 पत्रकार सदस्य और आयुक्त/संचालक जनसम्पर्क के अलावा उनके द्वारा नामांकित अधिकारी समिति के सदस्य होंगे। इसी तरह संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में 9 पत्रकार सदस्य और संभागीय मुख्यालय स्थित जनसम्पर्क कार्यालय प्रमुख समिति के सदस्य होंगे। राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति के एक पत्रकार सदस्य और राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति के सदस्य सचिव संभागीय अधिमान्यता समितियों में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्यता और संभागीय अधिमान्यता समितियां द्वारा जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिमान्यता प्रदान की जाएगी।
राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति में प्रिंट मीडिया से श्री शिव दुबे संपादक दैनिक भास्कर रायपुर, श्री संजीव वर्मा स्थानीय संपादक अमृत संदेश रायपुर, श्री राजेश जोशी संपादक नवभारत रायपुर, श्री आलोक मिश्रा संपादक नई दुनिया रायपुर, श्री राजेश लाहोटी संपादक पत्रिका रायपुर, श्री नथमल शर्मा संपादक ईवनिंग टाईम्स बिलासपुर, श्री सुरेश महापात्र प्रधान संपादक दैनिक बस्तर इम्पैक्ट दंतेवाड़ा, श्री प्रकाश जैन ब्यूरो प्रमुख देशबंधु दुर्ग तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से श्री प्रकाशचन्द्र होता सीनियर एडिटर ईटीव्ही म.प्र.-छ.ग रायपुर और श्री ब्रम्हवीर सिंह संपादक आईएनएच रायपुर समिति के सदस्य मनोनीत किए गए हैं।
इसी तरह रायपुर संभागीय अधिमान्यता समिति में श्री नवाब फाजिल उप संपादक दैनिक भास्कर रायपुर, सुश्री रश्मि ड्रोलिया विशेष संवाददाता टाईम्स ऑफ इंडिया रायपुर, श्री राजकुमार सोनी संपादक अपना मोर्चा डॉट काम वेब पोर्टल रायपुर, श्री गोकुल सोनी फोटोग्राफर नवभारत रायपुर, श्री विजय मिश्रा संवाददाता अग्रदूत रायपुर, श्री आनंद साहू ब्यूरो प्रमुख नई दुनिया महासमुन्द, श्री अब्दुल रज्जाक ब्यूरोचीफ पत्रिका धमतरी, श्री मनोज सिंह संपादक स्वराज एक्सप्रेस रायपुर और श्री फारूख मेमन संवाददाता आईबीसी-24 गरियाबंद सदस्य बनाए गए हैं।
बिलासपुर संभागीय अधिमान्यता समिति में श्री अशोक शर्मा संपादक देशबंधु बिलासपुर, डॉ. सुनील गुप्ता समाचार संपादक नई दुनिया बिलासपुर, श्री विपुल गुप्ता संपादक दैनिक भास्कर बिलासपुर, श्री हर्ष पाण्डेय संपादक नवभारत बिलासपुर, श्री अरूण श्रीवास्तव स्थानीय संपादक पत्रिका बिलासपुर, श्री विजय केडिया संवाददाता पीटीआई रायगढ़, श्री प्रेमचन्द्र जैन संवाददाता कोरबा-बाल्को टाईम्स कोरबा, श्री प्रशान्त सिंह संवाददाता सहारा समय म.प्र.-छ.ग. जांजगीर-चांपा और श्री मनोज सिंह वरिष्ठ संवाददाता आईबीसी-24 बिलासपुर सदस्य होंगे।
दुर्ग संभागीय अधिमान्यता समिति में श्री टी.सूर्याराव उप संपादक नई दुनिया भिलाई, श्री नितिन त्रिपाठी स्थानीय संपादक पत्रिका दुर्ग, श्री अतुल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख दैनिक भास्कर दुर्ग, श्री हरबंसलाल अरोरा ब्यूरो प्रमुख नवभारत बालोद, श्री आलोक तिवारी ब्यूरोचीफ, हरिभूमि दुर्ग, श्री शशांक तिवारी सह-संपादक सबेरा संकेत राजनांदगांव, श्री अविनाश ठाकुर ब्यूरो प्रमुख अमृत संदेश कवर्धा, श्री मिथलेश ठाकुर संवाददाता ईटीव्ही म.प्र.-छ.ग. दुर्ग, श्री हितेश शर्मा संवाददाता जी न्यूज म.प्र.-छ.ग. दुर्ग सदस्य मनोनीत किए गए हैं।
सरगुजा संभागीय अधिमान्यता समिति में श्री उपेन्द्र दुबे ब्यूरो प्रमुख अम्बिकावाणी सूरजपुर, श्री अरूण सिहं ब्यूरो प्रमुख हरिभूमि अम्बिकापुर, श्री योगेश मिश्रा ब्यूरो प्रमुख दैनिक भास्कर अंबिकापुर, श्री सुधीर पाण्डेय ब्यूरो प्रमुख नवभारत अम्बिकापुर, श्री विजय त्रिपाठी प्रधान संपादक दैनिक जशपुरांचल जशपुर, श्री अशोक सिंह ब्यूरो प्रमुख नई दुनिया बैकुण्ठपुर कोरिया, श्री रमेश शर्मा संवाददाता यूएनआई पत्थलगांव, श्री अमितेष पाण्डेय संवाददाता न्यूज 18 अम्बिकापुर और श्री अभिषेक सोनी संवाददाता आईबीसी-24 अम्बिकापुर सदस्य होंगे।
बस्तर संभागीय अधिमान्यता समिति में श्री पवन दुबे प्रधान संपादक चैनल इंडिया जगदलपुर, श्री वीरेन्द्र मिश्रा स्थानीय संपादक पत्रिका जगदलपुर, श्री मनीष गुप्ता ब्यूरोचीफ नवभारत जगदलपुर, श्री सुरेश रावल ब्यूरो प्रमुख हरिभूमि जगदलपुर, श्री शैलेन्द्र ठाकुर ब्यूरो प्रमुख दैनिक भास्कर दंतेवाड़ा, श्री टिंकेश्वर तिवारी ब्यूरो प्रमुख दण्डकारण्य समाचार कांकेर, श्री राजेन्द्र तिवारी संपादक हाईवे चैनल जगदलपुर, श्री नरेश मिश्रा विशेष संवाददाता आईबीसी-24 जगदलपुर और श्री बप्पी राव संवाददाता जी. म.प्र.-छ.ग. दंतेवाड़ा सदस्य होंगे।
ज्ञातव्य है कि गत जुलाई माह में छत्तीसगढ़ समाचार मीडिया प्रतिनिधि अधिमान्यता नियम 2019 लागू किया गया है। नये अधिमान्यता नियमों में प्रिंट मीडिया के साथ-साथ टी.व्ही. न्यूज चैनल्स, न्यूज वेबपोर्टल, न्यूज एजंेसी आदि के समाचार प्रतिनिधियों को अधिमान्यता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। नये अधिमान्यता नियमों को और विस्तृत करते हुए अब विकासखंड स्तर पर ही अधिमान्यता प्रदान की जाएगी। राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति, राज्य स्तरीय अधिमान्यता प्रदान करने के अलावा मीडिया प्रतिनिधियों के कल्याण एवं हितों से जुड़े अन्य विषयों पर राज्य शासन को अपनी अनुशंसा कर सकेगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने नई अधिमान्यता समितियां गठित, राज्य और जिला स्तर के अलावा अब विकासखण्ड स्तर पर भी दी जाएगी अधिमान्यता

  1. 581725 813899This really is often a wonderful blog, could you be interested in working on an interview about just how you developed it? If so e-mail myself! 420012

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!