छत्तीसगढ़
पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर


Ro. No.: 13171/10
बीजापुर। पुलिस-माओवादी मुठभेड़। मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर। घटनास्थल से मारे गए माओवादी का शव और 315 बोर हथियार किया गया बरामद। डीआरजी और ज़िला बल के जवानों के साथ आज तड़के सुबह हुई मुठभेड़। मारे गए माओवादी का शव, बरामद हथियार और नक्सल सामग्री लेकर जवान पहुंचे आवापल्ली थाना। बताया जा रहा कि आवापल्ली थानाक्षेत्र के पुन्नूर की पहाड़ियों में हुआ मुठभेड़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने की घटना की पुष्टि।