चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी, 30 सितम्बर तक अभ्यर्थी दाखिल कर सकेंगे नाम निर्देशन पत्र

जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा 87 (अजजा) के उप निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल द्वारा आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अभ्यर्थी सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर 30 सितम्बर 2019 तक सवेरे 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्टोरेट जगदलपुर के कक्ष क्रमांक-24 न्यायालय अपर कलेक्टर कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुश्री माधुरी सोम को नाम निर्देशन पत्र सुपुर्द कर सकते हंै।
प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एक अक्टूबर 2019 को 11 बजे से कक्ष क्रमांक 24, न्यायालय अपर कलेक्टर, जिला कार्यालय, जगदलपुर जिला बस्तर में होगी। अभ्यर्थी 3 अक्टूबर को अपरान्ह 03 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ले सकते हैं। सविरोध निर्वाचन होने की स्थिति में मतदान 21 अक्टूबर 2019 को सवेरे 8 बजे से 5 बजे तक होगा।