जयंती पर भाजपा जगदलपुर ने किया पं. दीनदयाल उपाध्याय का पुण्य स्मरण

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत, अजातशत्रु पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आज उनका पुण्य स्मरण किया गया। स्थानीय भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित चित्रकोट विधानसभा उप चुनाव के संचालक नारायण चंदेल ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का स्वप्नदृष्टा बताया। उन्होंने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी एक कुशल संगठनकर्ता थे। उन्होंने हमेशा समाज के वंचित वर्गों की चिंता की। मानव सेवा को माधव सेवा मानते थे। अंत्योदय की अवधारणा “एकात्म मानववाद” ने उन्हें अमर बना दिया।

आज ही पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बारे में जन जन को बताने के लिए एक जनजागरण अभियान शुरू किया गया है। देश भर मे अपने विभिन्न माध्यमों से भाजपा जनजागरण अभियान के रूप में लोगो को जागृत करेगी। मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” की सोच के साथ नए भारत के निर्माण में हम आगे बढ़ रहे हैं।

भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी का पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी के नींव का पत्थर बताया । उन्होंने कहा कि आज हम भारतीय जनता पार्टी का जो विराट व सर्वव्यापी स्वरूप देख रहे हैं उसके शिल्पकार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ही थे। पण्डित जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे। उन्होंने समाज की उन्नति का पैमाना समाज के सबसे अंतिम पंक्ति मे खडे व्यक्ति के विकास को माना। एकात्म मानवदर्शन सम्पूर्ण मानव समाज के लिए उनकी अमूल्य देन है।
आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डाॅ. सुभाऊ कश्यप, किरण देव, केदार कश्यप, बैदुराम कश्यप, विद्या शरण तिवारी, लच्छू राम कश्यप, राजाराम तोडेम,जबिता मण्डावी एवं श्रीधर ओझा मंचस्थ थे।

इस अवसर पर योगेन्द्र पाण्डेय, उत्तम लाल वर्मा,लक्ष्मी कश्यप, रूपसिंह मण्डावी,रामाश्रय सिंह,योगेन्द्र कौशिक,आशुतोष पाल,आर्येन्द्र आर्य, सुधीर शर्मा, संतोष त्रिपाठी,गुरमीत कौर, आलोक अवस्थी,संजय पाण्डेय, मनोहर दत्त तिवारी,सुरेश गुप्ता, संग्राम राणा,राजपाल कसेर, अशोक यादव, घनश्याम बघेल, अरूण नेताम, राकेश तिवारी, विक्रम यादव, दिगम्बर राव, अन्जू राय, दीप्ति पाण्डेय, दयावती देवांगन,अनीता श्रीवास्तव,रानी चेरपा,प्रमिला कपूर,माहेश्वरी ठाकुर,शांति ठाकुर,गाज़िया अंजुम,उमा मिश्रा,सेजमणी बघेल,त्रिवेणी रंधारी,गीता नाग,कृष्णा राय, प्रकाश झा,आनन्द झा,बन्टू पाण्डेय,आशु आचार्य,आलेख तिवारी,सुरेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी निभाई ।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

9 thoughts on “जयंती पर भाजपा जगदलपुर ने किया पं. दीनदयाल उपाध्याय का पुण्य स्मरण

  1. 606571 546602Even though youre any with the lucky enough choices, it comes evidently, whilst capture the fancy of the specific coveted by ly folks other beneficial you you meet may possibly nicely have hard times this particular dilemma. pre owned awnings 660242

  2. 62708 163026Once I originally commented I clicked the -Notify me when new feedback are added- checkbox and now every time a remark is added I get four emails with exactly the same comment. Is there any indicates you possibly can remove me from that service? Thanks! 775347

  3. 378272 587586In the event you have been injured as a result of a defective IVC Filter, you must contact an experienced attorney practicing in medical malpractice cases, specifically someone with experience in these lawsuits. 159545

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!