

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना प्रकाशन के पांचवें दिन शुक्रवार 27 सितम्बर को ग्राम बुरगुम के श्री बोमड़ा मंडावी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी के तौर पर अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
इसके साथ ही 27 सितम्बर को तोकापाल तहसील के ग्राम काना कुरुषपाल के श्री अभय कुमार कच्छ, जगदलपुर के अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड निवासी सुश्री रितिका कर्मा, तोकापाल तहसील के राजूर के श्री बलराम मौर्य, ग्राम टाकरागुड़ा के श्री हिड़मोराम मंडावी और लोहण्डीगुड़ा तहसील के ग्राम कोड़ेबेड़ा निवासी श्री लच्छुराम कश्यप ने नाम निर्देशन पत्र लिया।
28 एवं 29 सितम्बर को अवकाश के कारण नाम निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे
नेगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत 28 सितम्बर को चैथे शनिवार को अवकाश होने और रविवार 29 सितम्बर को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अब सोमवार 30 सितम्बर को ही नाम निर्देशन पत्र लेने और जमा करने की कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार 30 सितम्बर निर्धारित है। 30 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।