जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के अंतर्गत जगदलपुर नगर के सभी 96 मतदान केंद्रों पर स्थानीय समितियों के पुनर्गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा कार्यालय जगदलपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में चित्रकोट विधान सभा उप चुनाव की नामांकन रैली को भी सफल एवं प्रभावी बनाने चर्चा उपरांत उपस्थित प्रमुख जनों को दायित्व सौंपा गया ।
चित्रकोट विधान सभा उप चुनाव के सह संचालक,पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने जगदलपुर नगर के मतदान केंद्रों पर स्थानीय समितियों के गठन को संगठन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए कहा कि बूथ समितियों की मजबूती ही पार्टी की मजबूती होती है। बूथ समितियों के पुनर्गठन के लिए आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएँ । केदार कश्यप ने 30 सितम्बर को चित्रकोट विधान सभा उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली को सफल एवं प्रभावी बनाने, बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए उनसे सुझाव मांगा। सुझाव एवं व्यापक चर्चा के उपरांत बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों,शक्ति केंद्र के प्रभारी,संयोजक,सह संयोजक, पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को नामांकन रैली में लाने जिम्मेदारी दी।
भाजपा प्रदेश मंत्री किरण देव ने संगठन चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी के साथ साथ प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर पर स्थानीय समितियों के गठन को जल्द से जल्द पूरा करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने कहा कि जगदलपुर नगर के समस्त कार्यकर्ताओं ने हमेशा अपने दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक किया है और इस बार भी नामांकन रैली यादगार एवं प्रभावी होगी। स्थानीय समितियों के पुनर्गठन को लेकर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने कहा कि नगर के सभी 96 मतदान केंद्रों पर स्थानीय समितियों का पुनर्गठन अतिशीघ्र कर लिया जाएगा । निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने चुनाव प्रभारी बना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं । पुराने और नए सदस्यों के साथ नई स्थानीय समितियों का पुनर्गठन कर लिया जाएगा और तय कार्यक्रम के अनुसार जगदलपुर नगर अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
आज की बैठक में विशेष रूप से पूर्व विधायक संतोष बाफना, पूर्व जिलाध्यक्ष विद्या शरण तिवारी, मंडल प्रभारी रूप सिंह मण्डावी, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीधर ओझा एवं मंडल चुनाव प्रभारी वेदप्रकाश पाण्डेय मंचस्थ थे ।
इस अवसर पर उत्तम लाल वर्मा, लक्ष्मी कश्यप, रामाश्रय सिंह, संजय पाण्डेय,उमाकान्त सिंह, अश्विन शरडे,धर्म पाल महावर, वनमाली पाणीग्राही,पवन भदोरिया,खेमसिंह देवांगन, मोहन सिंह,दंतेश्वर नायडू, बी जयराम, आशुतोष पाल,श्रीपाल जैन, आर्येन्द्र आर्य, सुधीर शर्मा, संतोष त्रिपाठी, गुरमीत कौर, पुनीता सुनानी, शैलेश श्रीवास्तव,आलोक अवस्थी, बबलू दुबे,मनीष पारख,शैलू भदोरिया,संग्राम राणा,नरसिंह राव,राजपाल कसेर,सुरेश गुप्ता, दीप्ति पांडे,अंजू राय,अनिता श्रीवास्तव,इन्दिरा सिन्हा,रोशन सिसौदिया,रामकुमारी यादव, सेजमणी बघेल,राधा बघेल, पार्वती कश्यप,राधिका यादव, भारती श्रीवास्तव,रमन्ना सोनी, गीता नाग,कृष्णा राय,गाजिया अंजुम,डाकेश्वरी पाण्डे,अशोक यादव,कौशिक शुक्ला, संतोष गौर,घनश्याम बघेल, संजय मंडल,थानु यादव, विक्रम यादव, रुपेश जैन,अभय दीक्षित, संतोष बाजपेयी,अविनाश श्रीवास्तव, लक्ष्मण झा,रवि कश्यप, नरेन्द्र पाणीग्राही,तरुण चौरिया,प्रकाश रावल,उमेश वानखेड़े, अतुल सिम्हा,प्रकाश झा,सूर्य भूषण सिंह,आनन्द झा,रतन ध्रुव,मनोज जंगम,सुरेश कश्यप सहित भाजपा जगदलपुर नगर कार्यसमिति उपस्थित थी।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
717098 866633I genuinely enjoy seeking by means of on this internet website , it holds superb articles . 223274
265397 507828Awesome read , Im going to spend a lot more time researching this subject 125991
492001 318374Some actually useful details in there. Why not hold some sort of contest for your readers? 262147
919359 786568You produced some decent factors there. I looked on the internet for the problem and identified most individuals will go along with along with your site. 495376
135840 842313Right after study a few of the content material within your website now, we genuinely such as your technique of blogging. I bookmarked it to my bookmark web website list and will also be checking back soon. Pls look at my web-site likewise and make me aware what you believe. 626122
234665 534496Hi, ich habe Ihre Webseite bei der Suche nach Fernbus Hamburg im Internet gefunden. Schauen Sie doch mal auf meiner Seite vorbei, ich habe dort viele Testberichte zu den aktuellen Windeleimern geschrieben. 298133