चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने “लच्छूराम कश्यप” को बनाया उम्मीदवार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़़ के चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष “लच्छू राम कश्यप” को उम्मीदवार बनाया है। चित्रकोट के विधायक दीपक बैज के सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट हुई थी खाली।