बीजापुर। बैदरगुड़ा में 10 दिन पहले युवती सुनीता पोयाम की लाश मिलने के बाद सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुये आखिर पुलिस के हाथ आरोपी लग ही गया । 18 सितम्बर को रात एक अज्ञात युवती का शव बैदरगुड़ा में मिलने की खबर पुलिस को मिली । सूचना पर मर्ग कायम कर जांच पतासाजी में लिया गया एवं शव को पोस्टमार्डम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अज्ञात युवती के शव का पहचान के लिये सीसीटीव्ही के फुटेज निकाल कर युवती के पहचान हेतु सोशल मिडिया एवं प्रिंट मिडिया के माध्यम से शिनाख्त हेतु जारी किया गया। शव के पास ऐसा कोई पहचान नहीं मिला जिससे मृतिका की पहचान की जा सके, ऐसे में शव के पास मिली चाबी से बैदरगुड़ा, नयापारा आसपास के बंद मकानों में ताला में चाबी लगाकर युवती की शिनाख्त प्रारंभ की गई। भटटीपारा निवासी विरेन्द्र शाह के किराये के मकान में ताला का चाबी मिलने से मकान मालिक की उपस्थिति में उक्त मकान को खोलकर छानबीन करने से मृतिका का आधार कार्ड मिला जिससे मृतिका की शिनाख्त सुनिता पोयाम उम्र 24 वर्ष निवासी पाताकुटरू के रूप में हुई। इसी बीच पोस्टमार्डम रिपोर्ट मे युवती का गला घोंट कर हत्या किया जाने की रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्रकरण में अपराध क्रमांक 88/2019 धारा 302 भा0द0वि0 अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया । पुलिस अधीक्षक बीजापुर के दिशा निर्देशन में अज्ञात अभियुक्त की पतासाजी हेतु अथक परिश्रम की गयी। पतासाजी सीसीटीएनएस कार्यालय, सायबर सेल बीजापुर से सहायता लिया गया। शहर में पुलिस द्वारा लगाये गये सीसीटीवी फूटेज की उपयोगिता इस अन्धे कत्ल को सुलझानें में काफी मद्दगार साबित हुआ।

सायबर सेल के माध्यम से अभियुक्त का लोकेशन ट्रेश कर दिनांक 28.09.2019 को अभियुक्त बुधरू मोड़ियाम पिता तुप्पा मोड़ियाम उम्र 30 वर्ष निवासी चेरकंटी हाल नयापारा बीजापुर को हिरासत में लिया गया । जिसनें घटना वारदात को अंजाम देना स्वीकर किया साथ ही मृतिका के साथ प्रेमवत् संबंध होनें से दोनों के मध्य विवाद हुआ विवाद के चलते दिनांक 16.09.2019 को रात्रि करीबन 8ः00 बजे बैदरगुड़ा मार्ग जंगल में ले गया एवं उसकी गला घोटकर हत्या कर दिया साथ ही मृतिका का मोबाईल पानी भरे खेत में फेंक दिया।

सम्पूर्ण प्रकरण को सुलझानें में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखर बारिक के नेतृत्व में थाना स्टॉफ, सायबर सेल, सीसीटीएनएस बीजापुर को महत्वपूर्ण योगदान रहा। विगत वर्ष शहर में लगे सीसीटीवी फूटेज के माध्यम से अभियुक्त को पकड़वानें में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर दिव्यांग पटेल द्वारा आम जनता से यह अपील की गई कि सोशल मिडिया एवं प्रिंट मिडिया में मृतिका का फोटो शिनाख्त हेतु प्रसारित किया गया था किन्तु किसी के भी द्वारा इसकी पहचान नही की गई पुलिस को मृतिका के पहचान में 04 दिन लग गये। अतः आपसे अपेक्षा है कि अपने आसपास होने वाले किसी भी अपराध एवं अनैतिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को देवे, बीजापुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा के लिये सदैव तत्पर है अच्छे नागरिक होने के अपने कर्तव्य को निभाये।

_दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

10 thoughts on “बीजापुर पुलिस ने सुलझायी अंधे क़त्ल की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार”
  1. 615407 96704hi and thanks regarding the certain post ive genuinely been looking regarding this kind of information online for sum time these days hence thanks a whole lot 767549

  2. 92835 186859This douche bag loves his illegal bretheren because hes a itiaen of the world and we should be ashamed of ourselves I got news for you Asswipe get your asswiping ass back towards the craphole exactly where you came from with all of your illegal beaners 825409

  3. 972606 692917Youre so cool! I dont suppose Ive learn something like this before. So good to search out any person with some unique thoughts on this topic. realy thank you for starting this up. this web site is 1 thing thats required on the net, someone with a bit of originality. helpful job for bringing something new to the internet! 768991

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!