छत्तीसगढ़राजनीति

अतिथि शिक्षकों के साथ हो रहा अन्याय – कौशिक

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अतिथि शिक्षकों को नौकरी से निकाले जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीति युवा विरोधी है। यही कारण है कि अतिथि शिक्षकों को नौकरी से निकालकर उनके सामने रोजी-रोटी के संकट खड़ा किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि राजधानी रायपुर में प्रदर्शन कर रहे प्रदेशभर के अतिथि शिक्षकों की मांग जायज है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाना चाहिए। बस्तर से लेकर सरगुजा तक कार्यरत ऐसे अतिथि शिक्षकों के मसले पर कांग्रेस सरकार को जल्द ही फैसला लेना चाहिए। श्री कौशिक ने कहा कि समय रहते मांग पूरी नही की गई तो इस मुद्दे को वे विधानसभा में बड़े जोर-शोर से उठाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!