छत्तीसगढ़राजनीति

कार्यकर्ताओं के हौसलों के बूते मिलेगी जीत – रेखचंद जैन

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर तोकापाल ब्लॉक प्रभारी व बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल तथा सहप्रभारी व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने तोकापाल में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक ली। बुथ स्तर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता रणनीति बनाकर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर -घर तक पहुंचा कर कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम को प्रचंड़ बहुमत दिलाने के लिए अपील करेंगे। अनुभाग स्तर तक कार्यकर्ताओं की टीम महिला, पुरुष, युवा- बुजुर्गों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ें और मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के चुनाव प्रभारी लखेश्वर बघेल व सह प्रभारी रेखचंद जैन ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की शक्ति हैं और कार्यकर्ताओं के हौसले के बूते चित्रकोट उपचुनाव में जीत मिलेगी।

इस दौरान बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष बुधराम पटेल, गणेश कावड़े, संतोष नाग,प्रकाश ,धरमु कश्यप , सन्नु मंडावी , बुधराम मंड़ावी, पोसका मंड़ावी, मासो कश्यप सहिंत बड़ी संख्या में कांग्रेसीजन उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!