

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के मध्य में बस्तर का ऐतिहासिक दशहरा पर्व की धूमधाम से मनाया जा रहा है। त्योहार की बयार मे चुनावी प्रचार भी परवान पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिये पहुँच रहे प्रत्याशी त्यौहार के उल्लास व आनंद में शरीक हो रहे है और ग्रामीण मतदाताओं के बीच घुलमिल कर अपनी पैठ भी बना रहे है।
लोहण्डीगुडा़ क्षेत्र के ग्राम आजंर में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप ने ग्रामीणों के साथ मांदर की थाप पर कदम से कदम से मिलाया। भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. सुभाऊ कश्यप भी लोक नृत्य के उल्लास में शामिल हुए।
त्यौहार के आनंद के बीच चुनाव प्रचार को गति देनी की नीति प्रत्याशी चल रहे है और बडी़ सहजता से अपनी बात अपनी बात मतदाताओं के सामने रख रहे हैं। छापर भानपुरी में भी लच्छूराम ने ग्रामीणों व कार्यकताओं की बैठक ली व संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री किरण देव, राजाराम तोडे़म, श्रीनिवास मिश्रा, योगेन्द्र पाण्डे, विनायक गोयल, राजेश श्रीवास्तव, लक्ष्मीनिवास पाण्डे, पिंटू साव आदि सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।