जगदलपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रचार अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों से की गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी अपील में कहा गया है कि चुनाव प्रचार में पर्यावरण-अनुकूल सामग्री का ही उपयोग किया जाए। चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर, बैनर, कट-आउट, होर्डिंग, विज्ञापन, कटलरी, पानी पीने के पाउच, बोतल में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से संपूर्ण पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जो विशेष रूप से मनुष्यों और पशुओं के स्वास्थ्य को दुष्प्रभावित करता है। यह स्थिति सभी के सक्रिय सहयोग से बदली जा सकती है।
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि आजकल परंपरागत रीतियों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के ऐसे पर्यावरण अनुकूल विकल्प मौजूद हैं, जिनका निर्वाचन प्रचार अभियान के लिए उपयोग किया जा सकता है। एक जिम्मेदार राजनीतिक दल होने के नाते, सभी से यह आशा की गयी है कि चुनाव प्रचार में किसी भी रूप में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ का उपयोग नहीं किया जाए। किसी भी रूप में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ से अपने पर्यावरण को मुक्त रखने के लिए सामूहिक संकल्प भी लेना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों के साथ ही निर्वाचन अधिकारियों और मतदाताओं से भी अनुरोध किया है कि देश को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें।
203554 484341As I web site possessor I believe the content material matter here is rattling magnificent , appreciate it for your hard function. You ought to maintain it up forever! Best of luck. 769589