

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के अन्तर्गत दिन-प्रतिदिन की व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किए जाने पर रिटर्निंग अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल द्वारा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी बोमड़ा राम मण्डावी को नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी श्री मण्डावी 9 अक्टूबर को आहूत लेखा मिलान की बैठक में शामिल नहीं हुए और ना ही उनके द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया, जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 78 का उल्लंघन है। अभ्यर्थी से कहा गया है कि वे तीन दिनों के भीतर 8 अक्टूबर तक किए गए समस्त व्यय का लेखा निर्वाचन अनुवीक्षण प्रकोष्ठ जिला पंचायत जगदलपुर में जमा करें। व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर निर्वाचनों का संचालन नियम 1961 के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।