

Ro. No.: 13171/10
बीजापुर। पुलिस-माओवादी मुठभेड़। मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर। घटनास्थल से एक मारे गए माओवादी के शव के साथ एक भरमार बंदूक भी किया गया बरामद। मारा गया माओवादी था मिलिशिया कमांडर। ज़िला बल और सीआरपीएफ 229 के जवानों के साथ हुआ मुठभेड़। उसूर थानाक्षेत्र के टेकमेटला के जंगलों में हुआ मुठभेड़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने की घटना की पुष्टि।