चित्रकोट विधानसभा उपनिर्वाचन: ग्रामीण महिलाओं ने ली शतप्रतिशत मतदान कराने की शपथ, निकाली जागरूकता रैली

जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन में स्वीप कार्यक्रम के तहत आज ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं, आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्व सहायता समूह की महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान कराने की शपथ ली । महिलाओं ने पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा मतदान कराने का संकल्प लिया।
आज पोटानार और दाबपाल सहित अन्य गांव की महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शपथ लेने के बाद गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों ने भी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रही हैं। महिलाओं द्वारा उन मतदाताओं की भी पहचान की जा रही हैं ,जिन्होंने पिछली बार मतदान नही किया था। ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें मतदान के लिये प्रेरित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कल कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अय्याज तम्बोली ने स्वीप कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे । उनके निर्देश पर आज विभिन्न गावों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।