जगदलपुर। नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक चित्रकोट उपचुनाव में विधानसभा क्षेत्र के गांव, गली, टोले में लगातार नुक्कड़ सभा कर रहे है। नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते उन्होंने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्च पर नाकाम है इसलिए भ्रामक प्रचार कर केवल आम लोगो को दिगभ्रमित करने में लगी है लेकिन जनता जानती है कि सत्य क्या है? इस चुनाव में जनता के बीच हमारे किये विकास कार्य और इन 10 महिनों में विकास की पहिए का थम जाना यही मुद्दा है। उन्होंने कहा हमें व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है, हमारी जीत तय है। उन्होंने 14 अक्टूबर को सालेपाल, रायकोट, तोकापाल में व मारेंगा में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। वही 15 अक्टूबर को बास्तानार के पटेलपारा, किलेपाल व सरगीपाल लालागुड़ा में जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया। 16 अक्टूबर को तारापुर, तारागांव, बड़ेपरोदा व चित्रकोट में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा भाजपा ने एक योग्य और अनुभवी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है। जनता निश्चित ही भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप को जीताकर विधानसभा भेजेगी। वह आप सब की आवाज बनकर क्षेत्र की विकास को गति देंगे। उन्होंने कहा इन 10 महिनों में सड़क तो छोड़िये एक एपरोच रोड़ बनाने में भी कांग्रेस की सरकार सफल नहीं रही है और यदि विकास हुआ भी है तो भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा है। उन्होंने कहा सबकी तरक्की के लिए भाजपा ही एक बेहतर विकल्प है। इस दौरान पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, वनविकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व आम जन मौजूद थे।

प्रतिनिधि मण्डल मिलाः

भाजपा का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला निर्वाचन अधिकारी से भेंट कर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की। इस दौरान केन्द्रीय परिवेक्षक से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेण्डी, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, विजय बघेल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ,चुनाव प्रभारी नारायण चंदेल व पूर्व वनविकासनिगम अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी, भाजपा जिलाध्यक्ष बैदुराम कश्यप सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

7 thoughts on “गांव की छांव में नुक्कड़ सभाएं कर रहे नेता प्रतिपक्ष”
  1. 329923 196555The Twitter application page will open. This is good if youve got a few thousand followers, but as you get a lot more and more the usefulness of this tool is downgraded. 568394

  2. 548023 609787I discovered your weblog internet site website on google and appearance some of your early posts. Preserve up the wonderful operate. I just extra increase Feed to my MSN News Reader. Searching for toward reading far more by you later on! 153281

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!