पार्षद दल ने ‘मतदाता जाकरूकता’ की ली शपथ, कांजी हाउस में किया वृक्षारोपण.. आंवला, नीम व गुलमोहर के 100 से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

जगदलपुर। नगर पालिका निगम जगदलपुर के समस्त पार्षदों ने नगर पालिक निगम के सभागार में आहूत “विशेष सम्मिलन” मे पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं शोक प्रस्ताव पारित कर दो मिनट का मौन धारण किया व समस्त पार्षद दल ने मतदाता जागरूकता हेतू शपथ ली। जिसके पश्चात पार्षद दल के द्वारा महाराणा प्रताप वार्ड के परपा नाका स्थित कांजी हाउस में वृक्षारोपण किया गया। सभी पार्षदों ने आंवला, नीम, अकेसिया व गुलमोहर के 100 से अधिक पौधे इस कांजीहाउस प्रांगण में लगाये व पर्यावरण संरक्षण की भी शपथ ली
इस दौरान यशवर्धन राव, राजेन्द्र बाजपई, नरसिंग राव, त्रिवेणी रंधारी, रामाश्रय सिंह, संग्राम सिंह राणा, लक्ष्मी कश्यप, बी.जयराम, खेमसिंह देवांगन, घनश्याम बघेल, राजपाल कशेर, राममूर्ति पांडेय, कौशिक शुक्ला, संतोष गौर, धनसिंह नायक, उमा मिश्रा, पाठक सहित पार्षद गण व नगरनिगम के आयुक्त ए.के. हलधर सहित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।