भयभीत कांग्रेस को पटखनी दे कार्यकर्ता-अमर अग्रवाल

जगदलपुर। चित्रकोट उपचुनाव के बाद अब भाजपा नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। आज बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों के वरिष्ठ जिला पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व मंत्री नगरी निकाय चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल व संगठन महामंत्री पवन साय की उपस्थिति में हुई।

पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आसन्न नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को विजयी बनाना है। इसके लिए संगठित होकर पूरे परिश्रम के साथ सजग रहकर कार्यकर्ता मैदान में उतरें। अपने 10 महीने के शासन में ही कांग्रेस अलोकप्रिय हो गई है और मौजूदा चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। उप समिति द्वारा सन्1999 में बने एक्ट का बदलाव करना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि बस्तर संभाग में कुल 23 नगरीय निकाय में से 19 में चुनाव होने हैं। कार्यकर्ता पूरी गंभीरता से चुनाव लड़े। भयभीत कांग्रेस जीत के लिए हाथ पैर मार रही है। जनता के बीच के विषय लेकर जनता के बीच में पहुंचे।

बैठक को संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री डॉ सुभाऊ कश्यप व पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने भी संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को जीतने की रणनीति बनाने को कहा।

बैठक में कार्यकर्ताओं से विचार भी मांगे गए। जिसमें सुकमा जिला अध्यक्ष मनोज देव, योगेंद्र पांडे, श्रीनिवास मिश्रा, नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बाजपेई आदि ने सुझाव रखे।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री किरण देव, व भाजपा जिला अध्यक्ष बैदू राम कश्यप, श्रीनिवास राव मद्दी, चित्रकूट प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप, जबीता मंडावी, ओजस्वी मंडावी, सेवकराम नेताम, रूप सिंह मंडावी, रामाश्रय सिंह, शेष नारायण तिवारी, विद्या शरण तिवारी, संजय पांडे, दीप्ति पांडे, लक्ष्मी कश्यप, रोशन सिसोदिया, आर्येंद्र आर्य, सुरेश गुप्ता, मनोहर दत्त तिवारी, बबलू दुबे, खेम सिंह देवांगन, हरिकिशन चौरिया, अविनाश श्रीवास्तव, दिगंबर राव, रंजीत पांडे, राजपाल कसेर, वेद प्रकाश पांडे, नवीन ठाकुर आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

2 thoughts on “उपचुनाव के बाद नगरीय निकाय की तैयारियों में जुटी भाजपा, बस्तर के 7 जिलों के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न”
  1. So now you’ve read all about carport designs, construction supplies and portability options. In the latter case, homeowners may wish to carve out a functional nook inside a larger room, maybe for a nursery or house office. But you paid good cash for those automobiles — you don’t wish to let the weather destroy the paint job. This is the extra widespread method of dividing a room, and it is a reasonably straightforward do-it-your self undertaking or a low-cost contractor job.

  2. Writing with style and getting good compliments on the article is quite hard, to be honest.But you’ve done it so calmly and with so cool feeling and you’ve nailed the job. This article is possessed with style and I am giving good compliment. Best!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!