चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन: मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी, महिला पाॅलीटेक्निक काॅलेज में सुबह 8 बजे से होगी मतगणना

जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना प्रेक्षक श्री धनंजय हेम्ब्राम और रिटर्निंग अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल ने बुधवार को मतगणना स्थल धरमपुरा स्थित महिला पाॅलिटेक्निक काॅलेज का अवलोकन किया और मतगणना कार्यों में लगे अधिकारी-कर्मचारियों से मतगणना प्रकिया का पूर्वाभ्यास कराया।

मतगणना सवेरे 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती होगी, उसके बाद 8.30 बजे से ईव्हीएम मशीन से गणना प्रारंभ होगी। मतगणना कुल 14 टेबलों पर होगी। प्रत्येक टेबल में एक गणना सहायक, एक गणना पर्यवेक्षक और एक माईक्रो आब्जर्वर होंगे। ये सभी महिला कर्मचारी हैं, जो मतगणना की पूरी कार्यवाही करेंगी। मतगणना कुल 17 चक्रों में पूरी होगी। इसके बाद रेण्डमली पांच वीवीपेट की पर्चियों की गिनती की जाएगी। मतगणना के दौरान टेबल के सामने अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता उपस्थित रह सकते हैं।

स्ट्रांग रुम सुबह 7 बजे खोला जाएगा

मतगणना केन्द्र पर बनाए गए स्ट्रांग रुम को सुबह 7.00 बजे प्रत्याशियों या उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में खोला जाएगा।

मतगणना कक्ष में मोबाईल प्रतिबंधित

प्रत्याशी, मतगणना एजेंट, मतगणना कर्मी सहित किसी भी अधिकारी या कर्मचारी अथवा मीडिया प्रतिनिधि के लिए मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। आयोग द्वारा प्रदत्त प्राधिकार पत्रधारी मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना केन्द्र में एक मीडिया सेंटर भी होगा, यहां वे अपने मोबाइल फोन रख सकेंगे। मतगणना कक्ष में मीडिया कर्मियों द्वारा फोन की बजाय फोटो खींचने के लिए हाथ से चलने वाले कैमरे ही मान्य किये जायेंगे।

बिना पास के किसी भी प्रत्याशी, एजेंट अथवा कर्मचारी को प्रवेश नहीं

मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल में प्रत्याशी, एजेंट अथवा कर्मचारी सहित किसी भी व्यक्ति को प्रवेश पत्र और सुरक्षा जांच के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणना स्थल में बीड़ी, तम्बाखू, गुटखा आदि पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

5 thoughts on “चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन: मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी, महिला पाॅलीटेक्निक काॅलेज में सुबह 8 बजे से होगी मतगणना

  1. 304003 860388An fascinating dialogue is value comment. I feel that it is best to write extra on this matter, it may possibly not be a taboo topic nevertheless generally men and women are not enough to speak on such topics. To the next. Cheers 64252

  2. 637597 261638Amaze! Thank you! I constantly wished to produce in my internet site a thing like that. Can I take element of the publish to my blog? 456326

  3. 137797 226620Hey, you used to write great, but the last several posts have been kinda boring I miss your tremendous writings. Past few posts are just slightly bit out of track! come on! 903156

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!