

Ro. No.: 13171/10
रायपुर। नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि धान खरीदी पंजीयन की तारीख 31 अक्टूबर को खत्म हो रही है इस तारीख को बढ़ाया जाना चाहिए ताकि बचे हुये किसानों भी पंजीयन से वंचित न रहें। उन्होंने कहा पंजीयन के लिए जो तारीख तय की गई थी, उस दौरान दीपावली-गोवर्धन पूजा-मातर आदि पर्वों के कारण अनेक किसान पंजीयन नहीं करवा पाये है।
उन्होंने कृषि मंत्री से मांग की है कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंजीयन की तिथि बढ़ाई जानी चाहिए ताकि किसान भाइयों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो। श्री कौशिक ने साथ ही पूरे पंजीयन प्रक्रिया में पारदर्शी नीति अपनाये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पंजीयन के नाम पर किसानों को विभाग से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला रहा है जिसके चलते पंजीयन के नाम पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए पंजीयन की तिथि बढ़ाई जानी चाहिए ताकि इसका लाभ प्रदेश के किसानों को मिल सके।