युवाओं ने मनायी लौहपुरूष की जयंती कहा देश को एक धागे में पिरोने का सपना हुआ साकार

जगदलपुर। जय स्तम्भ संरक्षण समिति एवं शहर के युवाओं द्वारा आज देश के लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में गोल बाजार जय स्तम्भ चैक के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए जयंती मनाई गई।

इस मौके पर जय स्तम्भ संरक्षण समिति एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने सरदार पटेल की छायाचित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें एवं देश के वीर सपूत शहीद सैनिकों को भी श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को एकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जय स्तम्भ संरक्षण समिति के सदस्यों ने सभी क्षेत्रवासियों को एकता दिवस की बधाई देते कहा कि, देश को गौरान्वित करने वाले माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर का बाकी देश के साथ एकीकरण व अखण्ड भारत के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल का अधूरा सपना पूरा करते हुए धारा 370 व 35 ए को समाप्त करने के ऐतिहासिक फैसले की वजह से आज सम्पूर्ण देश में जोश व खुशी का वातावरण है।

नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के शुरूआती 90 दिनों के भीतर ही सात दशक पुरानी मांग को पूरा कर सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को पूरा कर दिया। सम्पूर्ण देश को एक ही धागे में पिरोने के सपने व एक देश, एक विधान को लेकर जम्मू कश्मीर को एक करने के लिए वह सपना सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देखा था, जिसके लिए हजारों लोगों ने शहादत दी, आखिरकार वो सपना आज हर एक भारतीय के आंखों के सामने सच हो गया। वर्तमान केन्द्रीय सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला देश की सुरक्षा व आतंकवाद के खात्में के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। साथ ही इससे जम्मू कश्मीर के लोग भी देश के विकास की मुख्य धारा में जुड़ सकेंगे।

इस मौके पर शैलेन्द्र भदौरिया, मनीष पारख, नरसिंह राव, अविनाश श्रीवास्तव, सोहन सोनी, अमर झा, गोविन्द साहू, बंटू पाण्डेय, गुरप्रीत सिंह, प्रदीप नाग, विक्की पटनायक, किशन यादव, आलेख तिवारी, रोहित खत्री, विकास पात्रों, विक्की साहू, सचिन उपाध्याय, तनीष जैन, प्रभात चैहान, आकाश अवस्थी, शैलेन्द्र साहू व शहर के अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

5 thoughts on “युवाओं ने मनायी लौहपुरूष की जयंती कहा देश को एक धागे में पिरोने का सपना हुआ साकार

  1. 464305 917988Have read a couple of with the articles on your site now, and I genuinely like your style of blogging. I added it to my favorites blog site list and will probably be checking back soon. 842748

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!