मुख्यमंत्री सुकमावासियों को देंगे 168 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों की सौगात

सुकमा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार 7 नवम्बर को सुकमा प्रवास के दौरान जिले को 168 करोड़ रुपए 59 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 85 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक के 28 विकास कार्यों का लोकार्पण और 83 करोड़ 32 लाख 97 हजार रुपए के 36 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को सुकमा के मिनी स्टेडियम में कोकराल से पुसपाल मार्ग पर बारुनदी में 5 करोड़ 46 लाख 86 हजार रुपए की लागत के उच्चस्तरीय पुल, 8 करोड़ रुपए की लागत से सुकमा में निर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर, 11 करोड़ 61 लाख 26 हजार रुपए की लागत से सुकमा में निर्मित 500 सीटर अनुसूचित जनजाति कन्या शिक्षा परिसर भवन, 3 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से छिन्दगढ़़, कोडरीपाल, पुसपाल, तोंगपाल, लेदा, गादीरास, केरलापाल, कोर्रा, चिन्तागुफा, मुण्डपल्ली, कुकानार और कोण्टा में निर्मित सहकारिता गोदाम, 8 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 250 सीटर बालक छात्रावास भवन, 8 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बालिका छात्रावास भवन, 3 करोड़ 97 लाख 97 हजार रुपए की लागत से सौतनार, इड़जेपाल, कुकानार, तालनार, बड़े गुरुवे, बुड़दी, चिंगावरम, केरलापाल, बड़े सट्टी, एर्राबोर, चिंतागुफा, चिंतलनार, जगरगुण्डा, भेज्जी, किस्टाराम, पुसपाल और मरईगुड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 5 बिस्तर वार्ड, 5 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से निर्मित 46 शासकीय आवास, 66 लाख रुपए की लागत से मुरतोण्डा में निर्मित हाईस्कूल भवन, 66 लाख रुपए की लागत से सुकमा में हाईस्कूल भवन, 3 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से एर्राबोर, इंजरम तालनार, पुसपाल, गंजेनार, दुब्बाटोटा, कुंदनपाल, मरईगुड़ा, चिंतलनार, जगरगुण्डा, फुलबगड़ी में सामुदायिक बैंक भवन, 1 करोड़ 78 लाख 88 हजार रुपए की लागत से कोंटा में निर्मित 50 सीटर अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, 1 करोड़ 78 लाख 88 हजार रुपए की लागत से कोंटा में निर्मित 50 सीटर अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास, 1 करोड़ 52 लाख 97 हजार रुपए की लागत से छिंदगढ़ में निर्मित 50 सीटर अनुसूचित जनजाति प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास, 25 लाख 66 हजार रुपए की लागत से नीलावरम-कोननगुड़ा मार्ग में निर्मित पुलिया, 30 लाख 44 हजार रुपए की लागत से मिरीवाड़ा-कलगुण्डा मार्ग में निर्मित पुलिया, 42 लाख रुपए की लागत से बुड़दी-कमलापदर मार्ग पर निर्मित पुलिया, 25 लाख 23 हजार रुपए की लागत से दुब्बाटोटा-रावागुण्डा मार्ग पर निर्मित पुलिया, 8 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से सुकमा में निर्मित 50 बिस्तर मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र, 3 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से मुरतोण्डा, गादीरास, कोंटा, रोकेल और बुड़दी में प्री-फेब हाईस्कूल भवन, 37 लाख 34 हजार रुपए की लागत से कन्या हाईस्कूल परिसर तोंगपाल में 3 नग अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, 37 लाख 34 हजार रुपए की लागत से बालक हाईस्कूल परिसर तोंगपाल में 3 नग अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, 37 लाख 34 हजार रुपए की लागत से हाईस्कूल परिसर कुकानार में 3 नग अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, 45 लाख 42 हजार रुपए की लागत से सुकमा में निर्मित जिला केन्द्रीय लायब्रेरी, 37 लाख 78 हजार रुपए की लागत से गोंगला में निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र, 2 करोड़ 12 लाख 24 हजार रुपए की लागत से सुकमा में निर्मित अनुसूचित जनजाति छात्रावास (वन बंधु) भवन, 2 करोड़ 17 लाख 16 हजार रुपए की लागत से पुसपाल में निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र और 1 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से एर्राबोर में निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण करेंगे।

इसके साथ ही सुकमा में 4 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत के फुड पार्क, मारोकी, मानकापाल, पोंगाभेज्जी, बड़े गुरवे, बाड़नपाल, कांकेरलंका, कनकापाल, गोलापल्ली, आगरगट्टा, कांजीपानी, कोर्रा, गगनपल्ली, गंजेनार, गोरखा, हमीरगढ़ में लगभग 6 करोड़़ रुपए की लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय सुकमा में 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत के ट्रांजिस्ट हाॅस्टल, रोकेल में फूल नदी पर 2 करोड़ रुपए की लागत के डायवर्सन कार्य, छिंदगढ़ और गंजेनार में 8 करोड़ रुपए की लागत के समूह जल प्रदाय योजना, जिला चिकित्सालय सुकमा के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की लागत के दवा गोदाम, 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से देवरपल्ली से आवासपारा तक सड़क डामरीकरण, 2 करोड़ 33 लाख 43 हजार रुपए की लागत से पोंदूम से अरकातोंग तक सड़क डामरीकरण, 1 करोड़ 53 लाख 58 हजार रुपए की लागत से एल 115 टी 02 से मोसलमाड़गू तक सड़क डामरीकरण, 3 करोड़ 68 लाख 88 हजार रुपए की लागत से गंगलेर से कोत्तूर तक सड़क डामरीकरण, 4 करोड़ 75 लाख 82 हजार रुपए की लागत से एल 119 टी 03 से पोलमपल्ली तक सड़क डामरीकरण, 3 करोड़ 49 लाख 32 हजार रुपए की लागत से एल 120 टी 03 से धरमापेंटा तक सड़क डामरीकरण, 1 करोड़ 5 लाख 35 हजार रुपए की लागत से एल 121 टी 03 किस्टाराम से मंगलगुड़ा तक सड़क डामरीकरण, 1 करोड़ 28 लाख 98 हजार रुपए की लागत से एल 130 टी 03 रैगुड़ा तक सड़क डामरीकरण, 1 करोड़ 47 लाख 06 हजार रुपए की लागत से एल 118 गंगलेर से बंकामड़गू तक सड़क डामरीकरण, 1 करोड़ 29 हजार रुपए की लागत से एल 097 टी07 से मिसीपारा तक सड़क डामरीकरण, 2 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से तोंगपाल से काचीरास मार्ग में वृहद पुल निर्माण, 10 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से सुकमा में आदर्श महाविद्यालय का निर्माण, 1 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से गुडरा, राजामुण्डा, नागारास, जीरमपाल में गौरवपथ का निर्माण, 1 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से सुकमा में बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल का निर्माण, 1 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से सुकमा में बालिका हायर सेकेण्डरी स्कूल का निर्माण, 54 लाख रुपए की लागत से लातनार में मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण, 58 लाख रुपए की लागत से सुकमा में 50 बंदी क्षमता वाले बैरक का निर्माण, 3 करोड़ 44 लाख 59 हजार रुपए की लागत से छिंदगढ़ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था का निर्माण, 1 करोड़ 58 लाख 64 हजार रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छिंदगढ़ में शासकीय आवासों का निर्माण, 3 करोड़ 15 लाख 40 हजार रुपए की लागत से जिला अस्पताल सुकमा में शासकीय आवासों का निर्माण, 1 करोड़ 37 लाख 87 हजार रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंटा में शासकीय आवासों का निर्माण, 49 लाख 66 हजार रुपए की लागत से पोलमपल्ली के आश्रिम ग्राम इत्तागुड़ा, पातापारा, बरदेलतोंग में नलजल योजना, 2 करोड़ 47 लाख 84 हजार रुपए की लागत केे गोरली नदी व्यपवर्तन योजना, 49 लाख 89 हजार रुपए की लागत से पोलमपल्ली से अतुलपारा मार्ग में पुलिया निर्माण, 1 करोड़ 96 लाख 71 हजार रुपए की लागत से बंडा जलाशय में बांध एवं नहर मरम्मत, 3 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से चालकीरास, हमीरगढ़, मुरिया भण्डाररास, भण्डाररास, पेरमा डोबरा, अरकातोंग में स्टाॅप डेम निर्माण, 44 लाख 37 हजार रुपए की लागत से मिरीवाड़ा में स्टाॅप डेम निर्माण, 49 लाख 53 हजार रुपए की लागत से अतकारीरास से डांडाबाड़ी मार्ग में पुलिया निर्माण, 49 लाख 69 हजार रुपए की लागत से गांधी नगर से सुकमा मार्ग में पुल निर्माण और वार्ड क्रमांक 8 में 49 लाख 17 हजार रुपए की लागत के आरसीसी पुलिया का भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री यहां श्रम विभाग, क्रेडा, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, पंचायत विभाग और गृह विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सहायता राशि का वितरण भी करेंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

8 thoughts on “मुख्यमंत्री सुकमावासियों को देंगे 168 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों की सौगात

  1. 510346 486081Right after I initially commented I clicked the -Notify me when new feedback are added- checkbox and now each time a remark is added I get four emails with the same comment. Is there any method youll be able to take away me from that service? Thanks! 433564

  2. 753363 646598Currently actually do not stop eating because there is but the decision that you will transform into. Function from your home us rrs often a fad for that who wants to earn funds but nonetheless enough time requires most substantial occasions utilizing children and kids goes for as the modern habit. attract abundance 72073

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!