लगभग 40 लाख की लागत से हनुमान मंदिर से नेगीगुड़ा की सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का विधायक ने किया भूमिपूजन

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। धरमपूरा क्षेत्र के दलपत सागर के अंतिम छोर में स्थित हनुमान मंदिर से नेगीगुड़ा शिवानंद आश्रम तक सड़कों का पुर्ननिर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रेखचंद जैन व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। यह कार्य 3.6 किलोमीटर सड़क की लागत 39.37 लाख रूपये है।

शिवानंद आश्रम के निकट सादे व गरिमापूर्ण कार्यक्रम में विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि जनता कांग्रेस सरकार की मंशा है कि यातायात की सुगमता के लिए जीर्ण-शीर्ण सड़कों का पुर्ननिर्माण हो। विधायक रेखचंद जैन ने इस दौरान अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार के गुणवत्ताहीन कार्य से समझौता न हो।

भूमिपूजन के इस कार्य के दौरान विधायक रेखचंद जैन सहित नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के सभापति यशवर्धन राव, कांग्रेस जिला महामंत्री अनवर खान, हेमु उपाध्याय, संजू जैन, उमेश सेठिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!