जगदलपुर। ग्राम पंचायत जामावाड़ा कासरीपारा के निवासियों ने मंगलवार को पूर्व विधायक संतोष बाफना के कार्यालय में एकत्रित होकर बिजली बिलों की बेतहाशा राशि आने पर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया।

ज्ञात हो कि संतोष बाफना पद पर नहीं हैं, बावजूद इसके जब ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया तो पूर्व विधायक ने भी बिना किसी देर के संवदेनशीलतापूर्वक कलेक्टोरेट जाकर जिलाधीश से मिलकर उन्हें ज्ञापन के माध्यम से बताया कि, जामावाड़ा के कासरीपारा में कुल घरों की संख्या 80 है जिसमें सभी 80 ग्रामीण परिवारों को शासन की योजनानुसार एकलबत्ती कनेक्शन दिया है।

इससे पूर्व एकलबत्ती कनेक्शन के हिसाब से प्रति माह 30 रूपए से 50 रूपए तक ही बिजली बिल आया करता था। जिसका भुगतान करने में भी ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी। परंतु अक्टूबर माह में प्रति कनेक्शन 3000 रूपए से लेकर 9000 रूपए तक के बिजली बिल विद्युत विभाग द्वारा दिये गए है। जबकि ग्राम जामावाड़ा कासरीपारा के लोगों ने अपने मोहल्ले में न तो किसी भी प्रकार का कारखाना स्थापित किया है और न हीं कोई भी परिवार गृह उद्योग जैसा कार्य संचालित कर रहा है, कि जिसकी वजह से विद्युत विभाग ने प्रत्येक एकलबत्ती कनेक्शन वाले परिवार को उनकी मासिक आय से भी अधिक का बिल भुगतान करने हेतु दे दिया है। विद्युत विभाग ऐसे ही अत्यधिक बिजली बिल भेजेंगे, तो ग्रामीणजन उसे नहीं पटा सकेंगे।

यदि ग्रामीण अपनी आय से अधिक का बिजली बिल का भुगतान करेंगे, तो अपना परिवार कैसे चला पायेंगे। इसके साथ ही श्री बाफना ने जिलाधीश से आग्रह किया है कि, आप संबंधित प्रकरण पर उचित कार्यवाही करने हेतु बिजली विभाग को निर्देशित करें, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

ज्ञापन सौंपते के दौरान पूर्व विधायक के साथ गागरा राम नाग, धरमुराम मण्डावी, रैदू नाग, दशमत नाग, खैरूराम नाग, सुकरूराम, हाड़ीराम, दीनबंधु बघेल, धनीराम बघेल, बंधू नाग, रामरतन नाग, ईश्वर नाग, रूपसिंह नाग, रैलू नाग और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

11 thoughts on “ज्यादा बिजली बिल आने से परेशान ग्रामीणों ने “बाफना” से लगाई गुहार, पूर्व विधायक ने कलेक्टर से कार्यवाही के लिए किया आग्रह”
  1. 704233 246493I like the valuable details you supply in your articles. Ill bookmark your weblog and check once more here often. Im quite certain I will learn plenty of new stuff right here! Good luck for the next! 177388

  2. 850168 299755Hello! I just wish to give a huge thumbs up for the great info youve gotten right here on this post. I will likely be coming back to your weblog for far more soon. 586288

  3. 837620 582923Wow, remarkable blog layout! How long have you been blogging for? you make blogging look easy. The overall look of your web site is great, as well as the content material! 659195

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!