अ.भा.वि.प. भानपुरी ने “स्त्री शक्ति दिवस” के रूप में मनायी रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

Ro. No. :- 13171/10

बस्तर। भारतीय इतिहास मैं नारी शक्ति की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को अभाविप भानपुरी इकाई द्वारा रानी दुर्गावती कल्याण आश्रम भानपुरी में “स्त्री शक्ति दिवस” के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में रानी लक्ष्मी बाई के जीवनी के बारे में छात्राओं को बताया गया कि किस तरह उन्होंने देश के लिए वीरतापूर्ण कार्य किए जो आज हम गौरवशाली इतिहास के रूप में पढ़ते है। जिसमें उन्होंने देश को वीरता का परिचय दिया है।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने संकल्प लिया कि हम भी देश के लिए कुछ गौरवान्वित कार्य करें, जिससे सीना तान कर खड़े हो सकें। साथ ही सभी युवाओं में एकता की भावना जागृत हो। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रेमबति कश्यप व राजकुमार जायसवाल ने उपस्थित सभी छात्रा-छात्रओं को अपना मार्गदर्शन दिया। उन्होंने जीवन में हर कठिनाइयों का डटकर सामना और राष्ट्र निर्माण मे आगे आने के लिए प्ररित किया। इस अवसर पर अभाविप के नगर मंत्री पितेश्वर बघेल, आसमन बघेल, नवीन ध्रुव, भूपेंद्र दीवान, देवेश नाईक, सुकदू पाड़े, लखेश्वर बैध, शानू कश्यप सहित छात्रावास के समस्त छात्राएँ उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!