रिश्तों और संबंधों से नहीं जनाधार होने से मिलेगी टिकट – रेखचंद जैन

Ro. No. :- 13171/10

दंतेवाड़ा। जगदलपुर विधायक एवं नगरीय निकाय बचेली प्रभारी रेखचंद ने आज बचेली के इंटक भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नगरीय निकाय चुनाव के दावेदारों की बैठक ली। जहाँ उन्होने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार में आप सब के बीच एक बार फिर आया हूँ और जिस तरह आपने दंतेवाडा उपचुनाव में किरंदुल और बचेली में आपने कडी मेहनत करके लीड दिलाई अब एक बार फिर मौका हैं की आनें वाले नगर पालिका चुनाव में हमे सात से सत्रह पार्षद बनाना हैं और अध्यक्ष पद पर काबिज होना है।

उन्होने कहा की टिकट वितरण में रिश्तों और संबंधों को आधार नही बनाया जाएगा ..पार्टी की ओर से प्रत्येक वार्ड में सर्वे कराया जायेगा और जिसका भी नाम जनता के बीच से आएगा उसे ही टिकट मिलेगी …18 वार्ड हैं औऱ 18 लोगो को ही टिकट दिया जाएगा …जो भी नाम पर फैसला लिया जाएगा उसे जिताने के लिये हमें जुट जाना हैं। विद्रोह औऱ पार्टी विरोधी काम करने वाले को बख्शा नही जाएगा औऱ उस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व श्री जैन ने हाल ही में राज्य गीत घोषित हुये अरपा पैरी के गीत से वंदना की।

इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष सलीम रजा उस्मानी महामंत्री इंटक, आशीष यादव प्रदेश सचिव हेमू उपाध्यय, हीरा लाल, संजीव साव, मनोज साहा, उमेश सिंह, गौतम सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!