मुख्यमंत्री का 23 नवम्बर को बीजापुर और जगदलपुर प्रवास

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार 23 नवम्बर को बीजापुर और जगदलपुर के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री बीजापुर में 291 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे जगदलपुर में महारानी अस्पताल में नवीनीकृत आपातकालीन कक्ष, आईसीयू और ओपीडी का लोकार्पण करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल 23 नवम्बर को 11.15 बजे रायपुर से हेलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होकर 12.25 बजे बीजापुर पहुंचेंगे। वे मूसालूर ईटपाल में गोठान का अवलोकन करेंगे।
इसके बाद जिला अस्पताल बीजापुर में सीटी स्केन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल बीजापुर के मिनी स्टेडियम में लगभग 291 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री बीजापुर से रवाना होकर अपरान्ह 3 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 3.05 बजे महारानी अस्पताल में नवीनीकृत आपातकालीन कक्ष, आईसीयू और ओपीडी का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.40 बजे स्टेट प्लेन से रायपुर के लिए रवाना होंगे।