नक्सलियों ने मचाया उत्पात, एनएमडीसी के एसपी-03 प्लांट के निर्माण कार्य में लगे 8 वाहनों में की आगजनी

दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने मचाया उत्पात। किरन्दुल स्थित एनएमडीसी के एसपी-03 में निर्माण के लिए चल रही खुदाई में लगे वाहनों में नक्सलियों ने की आगजनी। सभी वाहन किसी निजी ठेकेदार के बताये जा रहे। एसपी-03 स्क्रीनिंग प्लांट के नव निर्माण में चल रहे कार्य स्थल पर नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। जहां मिट्टी कटिंग का चल रहा था कार्य। आठ वाहनों के जलने की है खबर। आगजनी की घटना में जेसीबी, पोकलेन समेत हाईवा व टिप्पर शामिल हैं।
देखें एक्सक्लूसिव वीडियो..