भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल-भानपुरी की कार्यसमिति बैठक हुई सम्पन्न, ‘एक बुथ-बीस यूथ’ पर कार्यकर्ता करेंगे फोकस

Ro. No. :- 13171/10

भानपुरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल भानपुरी कार्यसमिति की बैठक आज भाजपा कार्यालय भानपुरी में आहूत किया गया। बैठक प्रभारी जितेंद्र सुराना (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) तथा विशेष अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी अ ज जा मोर्चा, मण्डल अध्यक्ष विजय तिवारी, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो खितेश मौर्य, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रवीण साँखला जी , गौरव ठाकुर उपस्थित व श्री साँखला जी ने भाजयुमो 10 महीने की वृत्त सहित स्वागत भाषण रखा।

इस दौरान खितेश ने परिचयात्मक उपस्थिति ली एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने भाजपा का इतिहास सन 1952 जनसंघ से लेकर 2018 वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार की रीति नीति, जनकल्याणकारी योजना, महत्वाकांक्षी योजना, केंद्र व राज्य सरकार की रखा।

इन योजनाओं को भारत के अंतिम छोर पर निवास रत गरीब परिवार तक पहुंचाना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की मूलभूत जिम्मेदारी बताया। बघेल ने भाजपा संगठन शक्ति पर डालते हुए एक अनुशासन, संस्कार, एकरूपता की दल बताते हुए सभी मोर्चा प्रकोष्ठ को काम करने की बात कही।

साथ ही बैठक प्रभारी ने कार्यसमिति की मुख्य विषय रखते हुए एक बुथ बीस यूथ पूरा करने, मिलेनियम वोटरों को जोड़ना व सम्मेलन करना, शक्तिकेन्द्र स्तर की बैठक, मतदान केंदवार बैठक आगामी 10 सितम्बर तक व भाजपा सरकार मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक केदार कश्यप के अथक प्रयास से आज जिस मुक़ाम तक क्षेत्र का विकास हुआ जो कांग्रेस के 70 सालों में नही हुआ।

कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो महामंत्री तुलसु राम कश्यप व आभार सम्मापन छवि भारती ने किया। इस महत्वपूर्ण मण्डल कार्यसमिति की बैठक में पदाधिकारी बबलु बघेल, घनश्याम पाणिग्राही, शिबू साह, रमेश दीवान, खुलेश्वर, टिमेंद्र पांडेय, खेमेश्वर, चितलेश ,सोल मन, महेश, दिनेश,गुप्ते, फागनु, चेरंगा, श्याम, तिलक, भकचंद, सुदरु, हरबन्धु, मुन्ना, बालनाथ, हरदेव, धनसाय, पतिराम,देवेंद्र, जदू,निर्भयदास, सनत, पिलाराम, प्रीति तिवारी, यशोदा नाईक, सुखमनी नाईक, कार्यकारिणी सदस्य, शक्तिकेन्द्र संयोजक-सह संयोजक , बुथ अध्यक्ष मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!