सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा ‘भारतीय सेना’ में ‘नायब सूबेदार’ के पद पर पदस्थ सिपाही का किया गया सम्मान, दुर्घटनाग्रस्त बस से 12 घायलों को निकालकर बचाई थी जान

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। सर्व ब्राह्मण समाज बस्तर द्वारा आज जगदलपुर के मोती तालाब पारा के निवासी मनोज शुक्ला का सम्मान किया गया। मनोज शुक्ला, उम्र 35 वर्ष जो कि भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर पदस्थ हैं, जो 25 अगस्त को जगदलपुर से अपने ड्यूटी जा रहे थे। इस दौरान रायपुर हाइवे पर कांकेर के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त पाकर मनोज शुक्ला ने बहादुरी का परिचय देते हुए कम से कम 12 लोगों को गिरी हुई बस से बड़ी हिम्मत के साथ निकालकर उनकी जान बचाई। सभी बाहर निकालकर जिस तरीके से भारतीय सेना के बहादुर सिपाही के रूप में लोगों की जान बचाने में हिम्मत दिखाई, सर्व ब्राह्मण समाज ने जांबाज बहादुरी के इस कार्य को सलाम करते हुए, ब्राह्मण समाज के ऐसे बहादुर बेटे को बहुत-बहुत साधुवाद दिया और छत्तीसगढ़ सरकार से मांग किया है कि इनके सर्वोच्च कार्य के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा सम्मानित किया जाए।

आज इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज कार्यालय में उनकी माता यशोदा शुक्ला का भी सम्मान किया गया। जिस दौरान उनके छोटे भाई दिलीप शुक्ला व सर्व ब्राह्मण समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बस्तर की शिक्षाविद राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ‘उर्मिला आचार्य’ के हाथों ‘यशोदा शुक्ला’ का सम्मान शॉल, श्रीफल व पुष्पहार से किया गया। इस अवसर पर समाज प्रमुख संभागीय अध्यक्ष संजीव शर्मा, भुनेश्वर दास, बाल किशन शर्मा, के. के. शर्मा, एस एन रथ, योगेश शुक्ला, किरण शुक्ला, अभय दीक्षित, अनिरुद्ध मिश्रा, राहुल मिश्रा, अजय तिवारी, पंकज मिश्रा व कमलेश पांडे उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!