25 ड्रोन और 300 कैमरों की भी नजर में राजधानी, लाॅकडाउन की 24 घण्टें वार रूम में हो रही माॅनिटरिंग

Ro. No. :- 13220/2

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में राजधानी रायपुर में लॉक डाउन के दौरान 25 ड्रोन और 300 कैमरों की मदद से भी 24 घण्टें निगरानी की जा रही है।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू लाॅकडाउन के दौरान इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम में बनाए गए वार रूम के जरिए पूरे शहर और इसके चारों तरफ से निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए 25 ड्रोन कैमरों के साथ-साथ यातायात व्यवस्था में लगे 300 कैमरों की मदद से शहर में आने जाने वाले एक-एक वाहन पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इन ड्रोन और कैमरों से प्राप्त इनपुट का वार रूम में चौबीस घंटे सातों दिन माॅनिटरिंग हो रही है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!