ड्यूटी पर तैनात जवानों व स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन करने पहुँचे बस्तर आईजी और कमिश्नर

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु बस्तर संभाग के समस्त अंतर्राज्यीय सीमाओं पर पुलिस, जिला प्रशासन, चिकित्सक, वन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा 24 घंटे नाकाबंदी की कार्यवाही करते हुए सीमावर्ती इलाकों में अनावश्यक रूप से प्रवेश करने वाले वाहनों को रोकने की कार्यवाही की जा रही है। अत्यावश्यक वस्तुएं व सेवायें को छोड़कर अन्य किसी प्रकार के गैर जरूरी परिवहन को कड़ाई से रोका जा रहा है।

आज 28 मार्च को बस्तर कमिश्नर श्री अमृत खलखो, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. ने सीमावर्ती क्षेत्र कोरापुट बस्तर के धनपुंजी नाका और जगदलपुर के चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किए। चेक पोस्ट में तैनात चिकित्सक, अधिकारी-कर्मचारियों को शासन द्वारा जारी निर्देशों एवं सुरक्षा के उपायों के संबंध में समझाईश दी गई, साथ ही तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में सुझाव दिया गया। आम नागरिकों को लॉक डाउन के दौरान हो रही परेशानियों को हल करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। दोनों अधिकारियों ने चेक पोस्ट में तैनात पुलिस कर्मचारियों एवं चिकित्सक को खान-पान की सामग्रियाँ देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!