

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर गीता रायस्त एवं माधुरी सोम द्वारा बुधवार 1 अप्रैल को जगदलपुर शहर के हाता ग्राउण्ड के समीप दिलीप ट्रेडर्स का आकस्मिक निरीक्षण कर सुगंधित तम्बाकू एवं बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला आदि की जप्ती की कार्रवाई की गई।
निरीक्षण के दौरान दुकान में 5 रूपये वाला 271 बोरी, 10 रूपये वाला 8 बोरी और 20 रूपये वाला 4 बोरी राज श्री पान मसाला के अलावा नेवला तम्बाकू 20 बोरी 50 पैकेट, सिगरेट 20 कार्टून , खाने का चूना सुगंधित तम्बाकू 5 रूपए वाला 270 बोरा, 10 रूपए वाला 21 बोरा पाया गया।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण प्रसार के रोकथाम के उपायो के अन्तर्गत आगामी आदेश तक इन सामग्रियों की क्रय-विक्रय पर रोक लगाने लगाई गई है। इसके अलावा कोटपा एक्ट के अन्तर्गत सुगंधित तम्बाकू का क्रय-विक्रय भी निषेध है। ट्रेडर्स द्वारा उक्त सुगंधित तम्बाकू का संग्रहण अलग परिसर में किया गया था।