छत्तीसगढ़शिक्षा

निजी स्कूल संचालक, पालकों को शिक्षण शुल्क जमा करने के लिए दबाव ना बनाएं – डॉ. तम्बोली

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने जिले में संचालित सभी निजी स्कूल संचालकों को नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु किए गए लाॅकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के पालकों को शिक्षण शुल्क जमा करने के लिए दबाव नहीं बनाने को कहा है। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली आज 3 अप्रैल को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निजी स्कूल संचालकों को पत्र लिखने के निर्देश भी दिए हैं।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु किए जा रहे उपायों की भी समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शासकीय मेडिकल काॅलेज एवं महारानी अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने कोरोना वायरस के नियंत्रण के कार्य के अन्तर्गत प्रतिदिन की ब्लड सैंपलिंग रिपोर्ट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आईसोलेशन में रखे गए सभी व्यक्तियों को निर्धारित अवधि तक आईसोलेशन में रखने की पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। डाॅ. तम्बोली ने एसडीएम जगदलपुर को शहर के बैंकों का नियमित निरीक्षण कर बैंकों में भीड़ कम कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बैंकों के अंदर केवल जरूरी व्यक्ति ही उपस्थित रहे। उन्होंने सभी मंदिर, मस्जिद सहित सभी धार्मिक स्थानों में अनिवार्य रूप से ताला लगाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने मेला, मड़ई आदि धार्मिक त्यौहारों को बंद कराने के आदेश का कड़ाई से पालन कराने को कहा है। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली ने सभी जिले वासियों से नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा किए गए अपील का पालन करते हुए 5 अपै्रल को रात्रि 9 बजे अपने घर में रहकर दिया, टार्च आदि जलाने को कहा है।

बैठक में डाॅ. तम्बोली फूड सप्लाई लाजिस्टिक अधिकारी श्री एस.के. राठौर से जिले में खाद्यान, साग-सब्जी एवं अन्य जरूरी सामाग्रियों की उपलब्धता व आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समय पर इनकी आपूर्ति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!