राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व 13 उप पुलिस अधीक्षकों का पदस्थापना आदेश जारी

रायपुर। राज्य शासन द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 13 उप पुलिस अधीक्षकों का पदस्थापना आदेश किया गया है। गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर जिला कांकेर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा 13 उप पुलिस अधीक्षकों को प्रशिक्षण के बाद उनके प्रथम पदस्थापना का आदेश जारी किया गया है। इनमें श्री प्रभात पटेल को महासमुन्द से नारायणपुर, सुश्री आशा कुमारी सेन को बिलासपुर से सुकमा, श्री अभिनव उपाध्याय को बिलासपुर से नारायणपुर, श्री लोकेश कुमार देवांगन को रायपुर से नारायणपुर, कुमारी उन्नति ठाकुर को दुर्ग से नारायणपुर, कुमारी कल्पना वर्मा को रायपुर से बीजापुर, श्री अभिषेक कुमार केसरी दुर्ग से बीजापुर, कुमारी आशा रानी को राजनांदगांव से दंतेवाड़ा, श्री भावेश कुमार समरथ को जगदलपुर से बीजापुर, श्री जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी को रायगढ़ से बीजापुर, श्री अभिषेक पैकरा को जांजगीर-चांपा से दंतेवाड़ा, श्री अमरनाथ सिदार को बालोद से दंतेवाड़ा और श्री भूपत सिंह धनेश्री को कोरबा से दंतेवाड़ा पदस्थ किया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on “राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व 13 उप पुलिस अधीक्षकों का पदस्थापना आदेश जारी

  1. 806731 152438The next time I just read a weblog, I truly hope which it doesnt disappoint me up to this 1. Get real, Yes, it was my choice to read, but I personally thought youd have something intriguing to convey. All I hear can be a handful of whining about something you can fix in the event you werent too busy trying to locate attention. 704528

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!