दंतेवाड़ा। किरन्दुल नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार के नियंत्रण एवं बचाव सम्बन्धी निर्देशों के परिपालन की जांच हेतु निकले प्रशासनिक अधिकारियों ने किरन्दुल नगर के मटन मार्केट में छापा मारकर 7 व्यावसायियों से 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला। एसडीएम बड़ेबचेली श्री प्रकाश भारद्वाज के नेतृत्व में अधिकारियों के दल ने मटन मार्केट में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 3 मटन व्यावसायियों तथा 4 मछली व्यावसायियों को बिना लाइसेंस के अवैध कारोबार करते पाया। इसके साथ ही इन व्यावसायियों को निर्धारित दर से अधिक दाम पर मटन एवं मछली बेचते पाया गया, जिसके कारण उक्त मटन व्यावसायियों से तीन-तीन हजार रूपये तथा मछली व्यावसायियों से डेढ़-डेढ़ हजार रुपये जुर्माना वसूली कर नगरपालिका द्वारा रसीद काटकर राशि नगरपालिका में जमा की गयी।
वहीं इन व्यावसायियों को ऐसी पुनरावृत्ति नहीं करने का समझाईश दी गयी और अपने दुकानों में सोशल डिस्टेंस सम्बन्धी निर्देशों का अनुपालन किये जाने कहा गया। इस दौरान नगरपालिका परिषद किरन्दुल के अध्यक्ष श्री मृणाल राय सहित तहसीलदार श्री पुष्पराज पात्र,सीएमओ श्री आरपी नेताम, थाना प्रभारी श्री बरुआ, फूड इंस्पेक्टर श्री राठौर सहित नगरपालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।