गरीब व बेबस जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित कर भाजपा मनाएगी स्थापना दिवस – राजेन्द्र बाजपेयी


जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी का 41वाँ स्थापना दिवस भाजपा जगदलपुर नगर द्वारा कोरोना संकट के चलते जारी लाॅकडाउन से प्रभावित परिवारों में आवश्यक राशन सामग्री वितरण कर मनाया जाएगा। भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के आव्हान पर भाजपा जगदलपुर नगर द्वारा जरूरतमंदों की जानकारी प्राप्त होने पर लगातार खाद्य सामग्री का वितरण शहर में किया जा रहा है।

अभी भी शहर में ऐसे बहुत से परिवार हैं जिन तक आवश्यक राहत सामग्री नहीं पहुँच पा रही है। गरीब विधवा महिलाओं का परिवार, विकलांग एवं बाहर के प्रभावित परिवार जिन तक राहत सामग्री नही पहुँच पा रही है, उन तक समुचित राशन सामग्री पहुंचाने के संकल्प के साथ हम भारतीय जनता पार्टी का 41वाँ स्थापना दिवस मनाएंगे। पार्टी के वरिष्ठजनो के सहयोग से अभी हमने 230 पैकेट तैयार किए हैं। पैकेट में 6 किलो चांवल,1 किलो राहर दाल,1 किलो शक्कर, 500 ml तेल,1 किलो टाटा नमक,1पाव टाटा चायपत्ती,1पाव सोया बड़ी,2 नग कपड़ा धोने का साबुन,1 नग डिटाॅल साबुन,4 पैकेट बिस्किट,धनिया मिर्च हल्दी 100-100 ग्राम, 2 माचिस और कोरोना संक्रमण से बचाव से संबंधित जागरूकता पर्चा वंचित परिजनों तक पहुंचाया जाएगा। अपने कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों से प्राप्त जानकारी पर हम ऐसे परिवार तक यह सामग्री पहुँचाएंगे।

श्री बाजपेयी ने बताया कि सामाग्री वितरण में प्रशासन के निर्देशों का पूरा ध्यान रखते हुए 6 लोगों का अनुमतिपत्र भी बनवाया गया है, जिससे कि सामग्रियों के वितरण एवं आवश्यक व्यवस्था में कोई परेशानी ना हो। अंत्योदय के जिन आदर्शों एवं संकल्पों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई उन्हीं संकल्पों पर चलते हुए जरूरतमंदों की सेवा कर हम अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर की ओर से हमारे सभी सदस्यगणों को पार्टी स्थापना दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on “गरीब व बेबस जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित कर भाजपा मनाएगी स्थापना दिवस – राजेन्द्र बाजपेयी

  1. 206284 378638Wonderful beat ! I wish to apprentice although you amend your site, how could i subscribe for a blog internet site? The account aided me a acceptable deal. I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear thought 104340

  2. 324365 951605magnificent post, very informative. I wonder why the other specialists of this sector do not notice this. You should continue your writing. Im confident, youve a fantastic readers base already! 486963

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!