

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। क्षेत्रीय विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने आज शहर के राजेंद्र नगर के अटल आवास, महाराणा प्रताप वार्ड, पथरागुडा, अब्दुल कलाम वार्ड, दन्तेश्वरी वार्ड और भैरमदेव वार्ड, प्रवीर वार्ड में पहुंच कर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन से प्रभावित दिहाड़ी मजदूर, फेरीवाले, बगैर राशन कार्ड धारी वृद्ध विधवा एवं निःशक्त जनों के बीच जाकर उन्हें खाधान्न सामाग्री वितरित की व मास्क का वितरण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं अनावश्यक घरों से न निकलने की सलाह दी।
इसके अलावा श्री जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्महार गांव, खूटपदर, कोपागुडा, सेमरा के लगभग 400 परिवारों को ताजी हरी सब्जियों का वितरण भी किया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जिशान कुरैशी, ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, विधि विभाग जिलाध्यक्ष अवधेश झा, सूर्य नारायण राव, इंदिरा राव, सरिता कश्यप, सीरो नाग, सुकुल धर संतोष सेठीया, गजेन्द्र देवांगन, गुड्डू बिसाई सुकुलधर नाग, समाजसेवी किशोर संत एवं आनंद अग्रवाल उपस्थित रहे।