

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। कोरोना के कारण लाॅकडाउन के चलते राज्य सरकार ने बीपीएल राशन कार्डधारकों को दो माह (अप्रैल, मई) का निःशुल्क राशन का वितरण का निर्णय लिया इसके परिपालन में खाद्य विभाग द्वारा बस्तर जिले के 1 लाख 71 हजार 592 गरीब राशन कार्ड धारको को दो माह का राशन उचित मूल्य की दूकानों से चावल, नमक का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। साथ ही जिले 19690 एपीएल कार्ड धारियों को 10 रूपए की दर से चावल वितरण किया जा रहा है। इस प्रकार जिले के एक लाख 91 हजार 282 कार्ड धारक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन के दौरान जिले में प्रभावित श्रमिको, जरूरतमंदो को भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 10,175 लोगों को निःशुल्क राशन का वितरण किया जा चुका है। साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। जिले के सातों विकासखण्ड के 414 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोल मार्क किया गया है, जिसमें राशन लेने के लिए आए लोग में सामान्य दूरी बना रहे।
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के साथ बस्तर जिले में भी अंत्योदय, प्राथमिकता और अन्नपूर्णा, गरीब (बीपीएल) राशनकार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दो माह अप्रैल और मई का राशन चावल और नमक का निःशुल्क एकमुश्त वितरण किया जा रहा है। एपीएल कार्डधारियों को 10 रुपए में चावल दिया जा रहा है। चना, गुड़ और शक्कर भी मिल रहा है, लेकिन उसके पैसे अलग से देने होंगे।
बस्तर जिले के 171592 गरीब राशन कार्डधारक है जिन्हें दो माह का राशन निःशुल्क दिया जा रहा है। इसमें 46079 अन्त्योदय कार्ड धारक, 617 निराश्रित, 193 अन्नपूर्णा राशनकार्ड, 27 निःशक्तजन कार्ड धारक और 124716 प्राथमिक कार्ड धारक है। इसके अलावा 19690 सामान्य राशन कार्ड धारक जो निर्धारित दर पर एक माह का राशन प्राप्त कर सकते है, लेकिन इनकों राशन का निर्धारित मूल्य चुकाना होगा। जिला प्रशासन ने सभी ग्राम सचिवों और उचित मूल्य की दुकानदारों से राशन का वितरण करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) और दुकानों के बाहर हाथ धोने की व्यवस्था करने कहा गया है।