अधिक दर पर राशन वितरण करने वाले सेल्समेन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम बस्तर ने की कार्रवाई
जगदलपुर। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बस्तर गोकुल रावटे ने बस्तर विकासखण्ड के शासकीय उचित मूल्य दुकान बनियागांव के विक्रेता फरसू ठाकुर द्वारा हितग्राहियों को निर्धारित दर से अधिक की दर पर शक्कर, गुड़, चना आदि वितरण करने पर उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोकुल रावटे ने ग्रामीणों की शिकायत पर पूरे मामले की जांच के उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता फरसू ठाकुर के विरूद्ध आवश्यकता वस्तु अधिनियम के तहत थाना भानपुरी में अपराध पंजीबद्ध किया है। उन्होंने राशन दुकान की संचालन की जिम्मेदारी मां हिंग्लाजिन महिला स्व-सहायता समूह खोरखोसा को सौंपने के आदेश जारी किए।