रायपुर। राज्य के कोरबा जिले के कटघोरा में एक साथ 7 पॉजिटिव कोरोना वायरस पीड़ित मिलने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और कलेक्टर को कटघोरा को सीलबंद करने और वहां के हर व्यक्ति का टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। कटघोरा के लिए उन्होंने एक विशेष टीम बनाने के भी निर्देश दिए जो पूर्णतः कटघोरा के लिए ही समर्पित रहेगी।
उन्होंने कहा कि कटघोरा में पिछले 20 दिनों में आने-जाने वाले और उनसे संपर्क रखने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाये। उन्होंने कहा कि इस अवधि में इस क्षेत्र में कार्यरत सभी चिकित्सको, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य शासकीय कर्मियों का भी टेस्ट कराया जाये। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कटघोरा के लिए विशेष वार रूम बनाकर तत्काल युद्धस्तर पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि यह खबर थोड़ी चिंताजनक जरूर है लेकिन हमने ऐसी किसी आकस्मिकता की स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी।
257856 339161I adore reading and I conceive this internet site got some genuinely utilitarian stuff on it! . 209437
889038 250345Companion, this web site will probably be fabolous, i merely like it 132539
345863 726211Woh I like your content material , saved to favorites ! . 590683
567773 865937Identified this on MSN and Im pleased I did. Well written post. 88339