

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु जिले में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से होम आइसोलेशन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अन्य राज्यों एवं अन्य जिलों से बस्तर जिले में अनुमति लेकर आने वाले लोगों को भी अनिवार्य रूप से होम आइसोलेशन कराई जाय। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली आज 13 अप्रैल को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिले में अनाधिकृत तौर पर कोई भी व्यक्ति प्रवेष ना कर पाए इसके लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों एवं सभी चेक पोस्ट में 24 घंटा निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी एवं अतिआवश्यक कार्यों को छोड़कर अन्य किसी कार्यों के लिए किसी भी व्यक्ति को जिले से बाहर आने-जाने की अनुमति बिल्कुल भी न दी जाए। कोर कमेटी की बैठक में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकार श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द एक्का, सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल एवं महारानी अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिले के सभी राजस्व अनुविभागों के ग्रामीण क्षेत्रों में माॅकड्रील कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने माॅकड्रील कराने के पहले समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से इनकी समुचित जानकारी आम लोगों को अनिवार्य रूप से देने के निर्देश भी दिए हैं। डाॅ. तम्बोली ने लाॅकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने व्यक्तियों एवं दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी समाजसेवी संस्थाओं को आम लोगों को राहत सामाग्रियों की वितरण की अनुमति नहीं होगी। आम लोगों को राहत सामाग्री एवं अन्य आवश्यक सामाग्रियों का वितरण जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जगदलपुर शहर के संजय मार्केट एवं इसके निकटत क्षेत्रों में वाहनों की आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों को तत्काल वाकिंग प्लाजा घोषित करने के आदेश भी जारी किया गया है।